Anil Narendra, Congress, Daily Pratap, Rekha, Sachin, Samajwadi Party, Vir Arjun
Sunday, 29 April 2012
सचिन और रेखा के तीर से कांग्रेस ने साधे कई निशाने
Anil Narendra, Congress, Daily Pratap, Rekha, Sachin, Samajwadi Party, Vir Arjun
पाक सुप्रीम कोर्ट का विवादास्पद फैसला
Anil Narendra, Asif Ali Zardari, Daily Pratap, Pakistan, Vir Arjun, Yousuf Raza Gilani
Saturday, 28 April 2012
अगले राष्ट्रपति की रेस शुरू हो चुकी है
Anil Narendra, APJ Abdulkalam, BJP, Congress, Daily Pratap, Hamid Ansari, Mulayam Singh Yadav, Pranab Mukherjee, President of India, Samajwadi Party, Vir Arjun
भारत की मिसाइल लेडी उर्प अग्नि पुत्री टेसी
19 अप्रैल को हो चुका है। 5000 किलोमीटर तक मार करने वाली अंतर्महाद्वीपीय मिसाइल तैयार करके भारत ने एक नया इतिहास तो रचा ही साथ-साथ दुनिया को भारत को एक नए चश्मे से देखने का काम भी किया है। इस कामयाबी का बड़ा श्रेय डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) की अग्नि परियोजना की निदेशक टेसी थामस को जाता है। 48 वर्षीय टेसी का सपना है कि एक ऐसी अग्नि मिसाइल तैयार की जाए जो अब तक दुनिया में न बनी हो। टेसी की टीम अग्नि-5 की सफलता के बाद एक ऐसी मिसाइल बनाने के काम में जुटने वाली है, जिससे निकला वार हैड निशाने पर पहुंचकर कामयाबी की रिपोर्ट भी बेस लैब में देखी जा सके। टेसी का जन्म 1964 में केरल के अलपुझा जिले में हुआ था। उनके पिता एक फर्म में एकाउंटेंट थे। बचपन से ही टेसी ने रॉकेट बनाने का सपना देखना शुरू कर दिया था। इसकी वजह थी कि अलपुझा के पास ही डीआरडीओ का एक रॉकेट सेंटर है। जहां से प्रयोग के तौर पर रॉकेट लांच होते रहते हैं। वे 1988 में अग्नि टीम में शामिल हुईं। त्रिशूर इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद 1985 में टेसी डीआरडीओ से जुड़ गई थीं। बाद में उन्होंने पुणे के डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी से `गाइडिड मिसाइल' तकनीक में एम.टेक की डिग्री ली। टेसी याद करती हैं कि अग्नि-3 का पहला प्रयोग असफल रहा था। इस दौर में मिसाइल परियोजना के प्रमुख डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम थे। टेसी कहती हैं कि मिसाइल क्षेत्र में डॉ. कलाम ही सबके रोल मॉडल होते थे। वे तो डॉ. कलाम को अपना गुरु मानती हैं। कहती हैं कि आज भले लोग उन्हें अग्नि पुत्री या मिसाइल वूमैन कहें लेकिन मिसाइल तकनीक के वास्तव हीरो तो डॉ. कलाम ही हैं। टेसी अपनी 75 वर्षीया मां को अपना सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत मानती हैं। उनका नाम उनकी मां ने नोबल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा के नाम से प्रेरित होकर रखा था। टेसी कहती भी हैं कि जिस तरह से मदर टेरेसा ने पूरी मानवता के लिए काम किया था, ठीक उसी तरह से वे भी देश की भलाई के काम के लिए जुटी हुई हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि मिसाइलों का प्रयोग तो विध्वंस और विनाश के लिए ही होगा, तो ऐसे में आप अपने काम को मानवता की शांति से कैसे जोड़ पाती हैं? इस पर उनका जवाब था कि जब कोई देश ताकतवर बन जाता है तो दूसरा देश उसके खिलाफ युद्ध करना तो दूर, उसे आंख तक दिखाने की हिम्मत नहीं करता। ऐसे में परोक्ष रूप से अग्नि-5 जैसी मिसाइलें `शांतिदूत' की भूमिका निभाती हैं। उल्लेखनीय है कि अग्नि-5 की रेंज में पूरा चीन आ जाता है। इस तरह से सामरिक क्षेत्र में इस सफलता के बाद से भारत को एक नई ताकत मिल गई है। अब वह मिसाइल क्षेत्र में अमेरिका, फ्रांस, रूस और चीन की बराबरी पर खड़ा हो गया है। इस सफल प्रयोग के बाद चीन की भाषा भी बदल गई है और अब वह भारत को अपना पड़ोसी मित्र देश कहने लगा है।
Friday, 27 April 2012
राजधानी के बच्चियों के सौदागरों का धंधा
और अब डीजल भी लगा सकता है आग
Anil Narendra, Daily Pratap, Diesel, Inflation, Petrol Price, Vir Arjun
Thursday, 26 April 2012
बुरे फंसे सिंघवी ः इधर पुंआ तो उधर खाई
Abhishek Singhvi, Anil Narendra, Congress, Daily Pratap, Sex, Sex Scandal, Sexy Photo, Vir Arjun
...और फिर पड़ी फूट टीम अन्ना में
Wednesday, 25 April 2012
थाली से गायब होती सब्जियां असल कारण?
Anil Narendra, Daily Pratap, Inflation, Price Rise, Vir Arjun
तीन साल का यूपीएसरकार का रिपोर्ट कार्ड
Anil Narendra, Congress, Daily Pratap, Mamta Banerjee, Manmohan Singh, Scams, UPA, Vir Arjun
Tuesday, 24 April 2012
भाजपा में सत्ता की तीन धुरियां
Anil Narendra, Arun Jaitli, BJP, Daily Pratap, Jayalalitha, L K Advani, Manmohan Singh, Narender Modi, NCTC, Nitin Gadkari, Sanjay Joshi, Sushma Swaraj, Tamil Nadu, UPA, Vir Arjun
सियाचिन पर जनरल कयानी के बयान की विश्वसनीयता?
Anil Narendra, Daily Pratap, General Kayani, Indo Pak War, Pakistan, Siachin, Vir Arjun
Monday, 23 April 2012
UPA Government’s Anti-Hindu face re-surfaces again on Ram Setu issue
- Anil Narendra
It is unfortunate that the UPA Government of Manmaohan Singh has not clarified its stand on the Ram Setu issue, which touches the sentiments of millions of Hindus. Refusing to put forward its views on the Ram Setu issue, the Union Government appealed to the Supreme Court to give direction in the matter. In view of the Union Government not submitting its stand, the Supreme Court has decided to finally hear the matter in August. The Court had asked the Government to file its reply in this matter, while hearing a petition filed by the Janata Party Chairman, Dr. Subramaniam Swami, but with choosing not to reply in the matter, the Government had made it clear that it does not want to involve itself in this burning matter, that is linked to the sentiments of millions of Hindus. The Additional Solicitor General, Haren Rawal submitted before the Bench of the Supreme Court that the Government has considered the matter in details and decided not to put forward its views. He said that the Government stands firm on the reply filed in the Court in 2008, which said that it respects all religions, but it must not comment on the matter of religious faith. The Bench is hearing the petition filed on behalf of Janata Party Chief Dr. Subramaniam Swami, which had demanded the Ram Setu to be declared a mythological heritage. The apex Court had already given two weeks' time to the Government on this matter, but the Centre has clarified that it doesn't want to comment on the matter and has left the decision on the Court. On this, the apex Court said that if the Government is not interested in filing an affidavit, then it would move towards the process of arguments.
It is unfortunate that the UPA Government dares to ignore the sentiments of millions of Hindus. Hindus believe that this bridge was constructed by Hanuman to facilitate Lord Rama to cross over to Lanka. Even today, this bridge is clearly visible. A sad aspect of the matter is that no community of any other religion has objection in declaring the Ram Setu as a national heritage. Even millions of Muslims, Sikhs, Christians have also supported this view. The Ramayan is respected by all the faiths equally. The only opposition to it is from the DMK. These descendants of the Ravana want to demolish this ancient bridge and construct a sea lane. The intention behind such move is clear. It is all the more sad that the BJP, which claims itself the Hindu Party, has also not openly supported the proposal of Dr. Swamy in view of vote bank politics. Vishwa Hindu Parishad has supported this move of Dr Swamy. Acting Chairman of the BHP, Praveen Bhai Togadia has said that by not submitting an affidavit for winding up the Setu Samudram project, the Government has once again displayed its anti-Hindu stance. Every one has his or her own beliefs and no body can demolish this bridge constructed by Hanumanji. Jai Shri Hanuman, Jai Shri Ram.
New fatwas : Muslim women not to work in Beauty parlours, men to avoid second marriage
- Anil Narendra
Fatwas by Deoband's most important education centre are once again being talked about. In a recent fatwa, Deoband has advised women not to work in beauty parlours, as it is against the Shariat laws. This decision of Deoband has attracted sharp political and social criticism. Keeping in view the social and economic upliftment of women, some Muslim leaders have called it a wrong decision. Steering clear of the controversy, the Congress Spokesman Rashid Alvi said that it is not proper to comment on religious matters. BJP Spokesperson Nirmala Sitaraman was of the view that like women of other religions, Muslim women must also be given unhindered opportunity to prosper. Fatwas should not be allowed to obstruct the economic-social development of women. On the other hand, Independent Rajya Sabha MP, Mohammed Adeeb has said that we should keep in mind as to what made Deoband to issue such a fatwa? He was of the view that somebody must have asked Deoband that if men frequent beauty parlours, then should women work in such parlours? This fatwa must have been issued in response to such a question that it is not right for women to work at these places. Adversely, social activist Rajani Kumari has declared this as a completely wrong fatwa. She said that such decisions prove hindrance in the economic-social development of women. The religious institutions must consider the changes being brought about in the society. Beauty parlours continue to be a main source of employment for women and what is wrong, if a woman tries to earn her livelihood through such means.
Another Deoband advice to Muslims is regarding second marriage. In a major change in its earlier policy, Darul Ulum has advised Muslims to avoid more than one marriage. Such marriages are considered lawful under Muslim laws, but now Deoband has cautioned Muslim men intending to perform second marriage that considering the need and demand of the time, it is more right and more Indian to have one wife only. According to Sharia, a Muslim man has right to keep two wives at a time. Darul Ifta, the department responsible for issuing on-line fatwas, said that usually, such things (more than one marriage) are not recognized in Indian traditions. Such marriages in India mean inviting lot of troubles. Besides, it is very difficult for a person to treat both the wives equally. As such, please forget about performing second marriage. The Chairman of the Fatwa Committee, Mufti Arshad Farooqui said, 'One should not perform second and third marriage without any sound base or reason. Trivial domestic disputes must not be made basis for divorce or second marriage. No doubt, the Sharia has allowed a Muslim man to perform four marriages, but it has also said clearly that all the four should be treated equally. A member of the All India Muslim Personal Law Board, Dr. Naeem Hamid has said that polygamy was allowed in earlier days, as a number of girls from poor families remained unmarried due to various economic and social reasons, but now Muslim men should avoid second marriage, what to talk of four marriages. The second marriage adversely affects the family structure. Darul Ulum used to allow polygamies earlier, but now its focus is on economic and social upliftment of Muslims.
Sunday, 22 April 2012
नए फतवे ः मुस्लिम महिलाएं ब्यूटी पार्लर में काम न करें, मर्द दूसरी शादी से बचें
दूसरी सलाह मुसलमानों द्वारा दूसरी शादी करने संबंधी है। दारुल उलूम ने अपने रुख में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाते हुए एक से अधिक शादियां करने से बचने की सलाह दी है। मुस्लिम कानून के अंतर्गत एक से अधिक शादी जायज है पर अब देवबंद ने दूसरी शादी के इच्छुक एक व्यक्ति को सलाह दी है कि आधुनिक समय की मांग और जरूरत के हिसाब से यह ज्यादा सही और ज्यादा भारतीय है कि एक ही पत्नी काफी है। इस व्यक्ति की पहली शादी से दो बच्चे हैं। शरिया के अनुसार एक मुस्लिम व्यक्ति को एक ही साथ दो बीवियां रखने का हक है। लेकिन दारुल इफ्ता, जो कि दारुल का ऑनलाइन फतवा जारी करने का विभाग है, ने कहा है कि इस तरह की बातें (एक से अधिक शादी) सामान्यत भारतीय परम्पराओं में मान्य नहीं है। भारत में ऐसा करना सैकड़ों मुसीबतों को दावत देना है। इसके अलावा इस तरह की शादी में दोनों बीवियों के साथ बराबरी का सलूक करना किसी भी आदमी के लिए काफी मुश्किल है। इसलिए आप दूसरी शादी का इरादा त्याग दीजिए। फतवा कमेटी के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारुकी ने कहाöबिना किसी ठोस आधार या कारण के दूसरी और तीसरी शादी नहीं करनी चाहिए। घर के छोटे-मोटे झगड़ों को तलाक और दूसरी शादी का आधार कभी नहीं बनाना चाहिए। शरिया ने एक मुस्लिम आदमी को एक साथ चार शादियां करने की इजाजत जरूर दी है पर साथ ही साफ-साफ कहा है कि चारों के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए। ऑल इंडियन मुस्लिम पर्सनल-लॉ बोर्ड के सदस्य डॉ. नईम हामिद का कहना है कि पहले बहुविवाह की इजाजत इसलिए थी कि कई गरीब लड़कियां विभिन्न आर्थिक और सामाजिक कारणों से पुंआरी ही रह जाती थीं पर अब मुस्लिम लोगों को चार तो क्या दूसरी शादी से भी बचना चाहिए। दूसरी शादी करना पारिवारिक ढांचे को बुरी तरह प्रभावित करता है। पहले दारुल उलूम बहुविवाह को मना नहीं करता था पर अब उसका अधिक फोकस मुसलमानों को आर्थिक और सामाजिक रूप से उठाना है।
रामसेतु मुद्दे पर फिर सामने आया संप्रग सरकार का हिन्दू विरोधी चेहरा
हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा रामसेतु-सेतु समुद्रम केस में अपना स्टैंड स्पष्ट नहीं किया। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के मसले पर अपना पक्ष रखने से इंकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट से ही इस मामले पर फैसला सुनाने की अपील की। केंद्र की ओर से पक्ष नहीं रखे जाने पर अदालत ने इस मुद्दे पर अगस्त में अंतिम सुनवाई करने का निर्णय लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी के आवेदन पर सरकार से जवाब-तलब किया था, लेकिन सरकार ने जवाब देने से इंकार कर यह साफ कर दिया कि वह हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं से जुड़े इस ज्वलंत मुद्दे से दूर रहना चाहती है। पीठ के समक्ष एडिशनल सालिसिटर जनरल हरेन रावल ने कहा कि गहन विचार-विमर्श के बाद सरकार इस नतीजे पर पहुंची है कि रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के मसले पर वह कोई पक्ष नहीं रखना चाहती। उन्होंने कहा कि सरकार अपने 2008 में दाखिल किए गए जवाब पर कायम है, जिसमें कहा गया था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है, लेकिन धार्मिक विश्वास के मसले पर उसे जवाब नहीं देना चाहिए। पीठ जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी की ओर से दायर इस आवेदन पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें पौराणिक धरोहर रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग की गई थी। शीर्षस्थ अदालत की ओर से इस मसले पर सरकार को 29 मार्च को पहले भी दो सप्ताह का समय दिया जा चुका है। केंद्र ने कहा कि वह कोई पक्ष नहीं पेश करना चाहता। ऐसे में अदालत इस मसले पर निर्णय ले। इस पर पीठ ने कहा कि यदि सरकार हलफनामा नहीं दाखिल करना चाहती तो अदालत दलीलें पेश करने की प्रक्रिया की ओर रुख करेगी।
यह बहुत दुख की बात है कि संप्रग की यह सरकार करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं को दरकिनार करने का साहस दिखा रही है। करोड़ों हिन्दुओं में यह मान्यता है कि यह सेतु हनुमान जी ने भगवान श्रीराम को लंका पहुंचाने के लिए बनाया था। यह सेतु आज भी साफ नजर आता है। दुखद पहलू यह है कि रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने में किसी और धर्म के किसी समुदाय को कोई एतराज नहीं। यहां तक कि देश के करोड़ों मुसलमान, सिख, ईसाई भी इसका समर्थन करते हैं। रामायण सभी का पूज्य ग्रंथ है। हां विरोध कर रही है तो द्रमुक पार्टी कर रही है। रावण वंश के ये लोग इस सेतु को तोड़कर रास्ता बनाना चाहते हैं। इसके पीछे उनकी क्या नीयत है यह किसी से छिपा नहीं। उससे भी ज्यादा दुखद बात यह है कि अपने आपको हिन्दू पार्टी कहने वाली भारतीय जनता पार्टी ने भी वोटों की खातिर डॉ. स्वामी का कभी खुलकर समर्थन नहीं किया। हां विश्व हिन्दू परिषद ने जरूर समर्थन किया है। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार ने सेतु समुद्रम परियोजना को समाप्त करने का हलफनामा न देकर एक बार फिर हिन्दू विरोधी मानस का परिचय दिया है। अपनी-अपनी मान्यता है, श्री हनुमान द्वारा बनाए गए इस सेतु को कोई नहीं तोड़ सकता। जय श्री हनुमान, जय श्री राम।
Saturday, 21 April 2012
अकेली शीला दीक्षित हार की जिम्मेदार नहीं हैं
Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi |
Anil Narendra, Congress, Daily Pratap, Elections, MCD, Sheila Dikshit, Vir Arjun
अग्नि-5 का सफल परीक्षण ः जय हिंद, जय भारत
Agni Missile, Anil Narendra, Daily Pratap, Vir Arjun
Friday, 20 April 2012
एमसीडी चुनाव की झलकियां
Thursday, 19 April 2012
भाजपा की जीत नहीं वोट तो महंगाई, भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ है
Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi |
Anil Narendra, BJP, Congress, Daily Pratap, Elections, MCD, Vir Arjun
आखिर कौन है यह निर्मल बाबा?
Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi |
Anil Narendra, Daily Pratap, Nirmal Baba, Vir Arjun
Wednesday, 18 April 2012
जुर्म की दुनिया में महिलाओंकी बढ़ती सक्रियता
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दिल्ली में शराब तस्करी में भी एक महिला लेडी डॉन को गिरफ्तार किया। आउटर दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि रोहिणी इलाके में लिव-इन रिलेशन में रहने वाला एक जोड़ा शराब की तस्करी के धंधे को अंजाम दे रहा है। देर रात पुलिस ने रेड कर शिवानी, ब्रजमोहन और विनोद नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार शिवानी और ब्रजमोहन लिव-इन रिलेशन में रहते हैं। ब्रजमोहन और विनोद हरियाणा से देशी शराब लाने का काम करते थे। फिर महिला के इशारे पर उसे लैला, जॉनी वॉकर आदि जैसी महंगी ब्रांड की बोतलों में भरा जाता था। तस्करी पर शक न हो इसके लिए शिवानी खुद ही ग्राहक ढूंढने और डिलीवरी करने का काम करती थी। लाखों की संख्या में बरामद हुई शराब की बोतलों को पुलिस ने जब्त किया है। पूछताछ में पता चला है कि भारी मात्रा में बरामद शराब को एमसीडी चुनाव में खपाया जाना था। इन दोनों किस्सों के अलावा भी जुर्म की दुनिया में महिलाओं की बढ़ती सक्रियता के किस्से सामने आए हैं। यह दुःख की बात है कि अवैध धंधों में अब महिलाएं भी बढ़चढ़ कर भाग लेने लगी हैं।
Anil Narendra, Crime, Criminals, Daily Pratap, Vir Arjun, Women in Crime
तालिबानी हमले से कांपा अफगानिस्तान
Tuesday, 17 April 2012
पाकिस्तान में हिन्दू नरक की जिंदगी व्यतीत करने पर मजबूर
Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi |
श्री रमन गुप्ता का यह पत्र मैंने इसलिए प्रस्तुत किया है ताकि हम पाकिस्तान में रह रहे बचे-खुचे हिन्दुओं का दुख-दर्द समझ सकें। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग की अध्यक्ष जोहरा यूसुफ ने एक न्यूज एजेंसी, आईएएनएस को इस्लामाबाद से फोन से बताया कि हिन्दू समुदाय डरा हुआ नहीं है बल्कि नाराज है और असहाय महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान और सिंध प्रांतों में हिन्दू लड़कियों का जबरन धर्मांतरण और फिरौती के लिए अपहरण किया जा रहा है। हाल ही में जबरन धर्म परिवर्तन का एक मामला उच्चतम न्यायालय में आया, जिसमें एक युवा महिला ने कहा कि वह अपने परिवार के पास वापस लौटना चाहती है। मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कहा कि हिन्दू समुदाय के लोग जबरन धर्म परिवर्तन को खत्म करने के लिए एक कानून की मांग कर रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार पाकिस्तान की कुल 17 करोड़ की आबादी में 5.5 प्रतिशत हिन्दू लोग हैं। इनमें 90 फीसदी सिंध में रहते हैं जबकि शेष पंजाब और बलूचिस्तान प्रांत में बसे हुए हैं। पाकिस्तान में कुछ राजनीतिक पार्टियां और हिन्दू संगठन सिंध प्रांत में हिन्दू समुदाय की लड़कियों के अपहरण और उनके धर्म परिवर्तन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। मानवाधिकार क्लब, युवा हिन्दू फोरम, पाकिस्तान अल्पसंख्यक आयोग, आवामी जमहूरी पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पाकिस्तान हिन्दू परिषद ने रविवार को इन घटनाओं के विरोध में कराची प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शन भी किया था। इन सभी ने आरोप लगाया है कि मीरपुर मठेलो शहर में एक हिन्दू लड़की रिंकल कुमारी का अपहरण कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन (हिन्दू से इस्लाम) कर दिया गया। पाकिस्तान हिन्दू परिषद के संरक्षक रमेश कुमार वकवानी ने कराची से टेलीफोन पर बताया कि देश में हिन्दुओं के लिए वातावरण सुरक्षित नहीं है। हिन्दुओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई है। हिन्दुओं के अपहरणों की तादाद 2007 के बाद से तेज हुई है। प्रत्येक वर्ष हमारे पास लगभग 50 हिन्दू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन की शिकायतें आती हैं। भारत सरकार को पाकिस्तान सरकार से यह मुद्दे उठाने चाहिए। जहां भारत में अल्पसंख्यकों के लिए उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त कानून है तो पाकिस्तान पर ऐसा करने के लिए क्यों नहीं दबाव बनाया जा सकता? रहा सवाल भारत में पाकिस्तान से आए सताए हिन्दुओं को भारत में रहने की इजाजत तो दी ही जानी चाहिए।