Friday 28 December 2012

मोदी की चौथी पारी शुरू


 Published on 28 December, 2012
 अनिल नरेन्द्र
लगातार तीसरी बार जीत का परचम लहराकर बुधवार को नरेन्द्र मोदी खचाखच भरे अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पहुंचे तो पूरी भाजपा ही नहीं वृहद राजग भी साथ खड़ा दिखा। शपथ लेने से पूर्व विनम्रता से उन्होंने विभिन्न धर्म के संत, मौलवी, महात्मा व ईसाई धर्मगुरुओं से आशीर्वाद लिया और अपनी मां हीरा बा के चरण स्पर्श किए। शपथ ग्रहण समारोह में यूं तो नेताओं का आना एक औपचारिकता होती है, मोदी के इस ग्रांड शो के राजनीतिक अर्थ भी निकाले जा सकते हैं। एक-दो नेताओं को छोड़ दिया जाए तो भाजपा के सभी दिग्गजों के साथ दूसरी पंक्ति के नेता वहां मौजूद थे। वहीं  राजग में जद (यू) को छोड़कर दूसरे सहयोगी ही नहीं पुराने सहयोगी भी साथ नजर आए। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और इनेलो के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला की मौजूदगी को खास रुचि से देखा जा रहा है। गौरतलब है कि हरियाणा में भाजपा ने जनहित कांग्रेस का हाथ थामा है। फिर भी चौटाला मोदी का जोश बढ़ाने पहुंचे थे। इतना ही नहीं सहयोगी दल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आए तो समारोह में मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी मौजूद थे। भाजपा के सारे मुख्यमंत्री मौजूद थे। भाजपा से लाल कृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह समेत शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी इत्यादि सभी मौजूद थे। राजनीतिक दलों का जमावड़ा इसलिए खासा महत्व रखता है क्योंकि पिछले दिनों में मोदी के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की भी बात उठती रही है। आमतौर पर मोदी की छवि कठोर हिन्दुत्ववादी नेता की रही है ऐसे में किसी मुस्लिम विद्वान से मोदी की तारीफ हो नई बात जरूर है। दारुल उलूम देवबंद की मजलिसे शूरा के सदस्य पूर्व मोहतमिम मौलाना गुलाम मुहम्मद वस्तानवी ने कहा कि गुजरात में मुस्लिम समर्थन के कारण भाजपा को 20 सीटों पर जीत मिली है। गुजरात के सूरत में जन्मे और दीनी और आधुनिक शिक्षण संस्थाओं की लम्बी श्रृंखला चलाने वाले 61 साल के देवबंदी आलिम गुलाम मोहम्मद वस्तानवी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की जीत से गुजरात के मुसलमानों में कोई असुरक्षा का भाव नहीं पैदा हुआ है। गुजरात के मुसलमान पिछले दस सालों से सुकून के साथ जिंदगी बसर कर रहे हैं और अपने कारोबार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक दशक के दौरान गुजरात दंगामुक्त रहा है। इस दौरान मुसलमानों की हक तल्फी नहीं हुई है। इसका श्रेय नरेन्द्र मोदी को जाता है। मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किए जाने संबंधी सवाल को उन्होंने यह कहते हुए टाल दिया कि अभी इसका जवाब देने का वक्त नहीं आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में दिल्ली में इस पद के लिए कद्दावर नेताओं की लम्बी सूची है। हम श्री नरेन्द्र मोदी को गुजरात का तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह इस जीत के अहंकार में नहीं आएंगे और जनता की इसी प्रकार सेवा करते रहेंगे और विकास का रास्ता आगे बढ़ाते रहेंगे।



No comments:

Post a Comment