Tuesday 26 March 2013

गर्दिश में चलते बॉलीवुड सितारों के ग्रह



 Published on 26 March, 2013 
 अनिल नरेन्द्र 
बॉलीवुड के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। मैं बॉलीवुड के धंधे की बात नहीं कर रहा, मैं तो सितारों के सितारों की बात कर रहा हूं। इधर संजय दत्त जेल जाने की तैयारी कर रहे हैं उधर राजस्थान के जोधपुर की एक अदालत में कई और सितारे गर्दिश में जाते दिख रहे हैं। काले हिरणों के शिकार के मामले में शनिवार को बॉलीवुड सितारे सैफ अली खान, सोनाली, बिन्द्रs, नीलम और तब्बू व सतीश शाह पर नए सिरे से आरोप तय किए गए। इस मामले में एक अन्य आरोपी सलमान खान इलाज के लिए अमेरिका में होने की वजह से अदालत में हाजिर नहीं हो सके। जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में हाजिर होने वाले सितारों पर शिकार करने, शिकार में मदद करने और शिकार के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं। इन अपराधों के लिए तीन से छह साल की सजा का प्रावधान है। सभी सितारों ने आरोपों से इंकार किया है। मामले की अगली सुनवाई अब 27 अप्रैल को होगी। वैसे सलमान खान के फैंसों के लिए अमेरिका से गुड न्यूज आई है। अपने हेल्थ चैकअप के लिए अमेरिका पहुंचे सलमान को डाक्टरों ने क्लीन चिट दे दी है। अब सल्लू को कोई सर्जरी नहीं करानी होगी। गौरतलब है कि उन्हें 2011 में न्यूरेलजिया की प्रॉब्लम हुई थी और तब उनकी सर्जरी भी हुई थी। भले ही फिल्म दबंग में सलमान खान पुलिस वाले का रोल करते हों लेकिन जोधपुर में चिंकारा शिकार मामले में उन्हें 1996 में तीन दिन जेल में बिताने पड़े थे। इसके बाद 1998 में भी सल्लू इसी सिलसिले में एक बार फिर जले गए थे। सलमान के बुरे दिन यहीं खत्म नहीं हुए। 2002 में उनकी गाड़ी ने बेकरी में घुसकर पांच लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई। हिट एण्ड रन का केस अभी कोर्ट में चल रहा है। अगर उनका यह गुनाह साबित हो जाता है तो फिर उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है। यह भी सही है कि जब भी सल्लू जेल गए हैं तो उनके प्रोड्यूसर्स की रातों की नींद उड़ जाती है लेकिन इसे सलमान की किस्मत कहें कि उनके जेल जाने के बावजूद भी कैरियर पर कोई असर नहीं पड़ा। जब बात जेल जाने और कैरियर पर प्रभाव की हो रही है तो संजय दत्त के पास जेल जाने से पहले सिर्प एक महीना बचा है और उन्होंने अपने बचे शूटिंग शेड्यूल को कम्पलीट करने का फैसला किया है। खबर है कि इसी बीच संजय दत्त ने अपनी फिल्मों के डायरेक्टर्स राजकुमार हिरानी, अपूर्व लखिया और राहुल अग्रवाल के साथ मीटिंग की है। सूत्रों के मुताबिक संजू ने अपनी फिल्में पीके, जंजीर और पुलिसगीरी के निर्माताओं को भरोसा दिलाया है कि वह उन्हें बीच में छोड़कर नहीं जाएंगे और अपनी शूटिंग पूरी करेंगे। जहां राहुल को फिल्म पूरी करने के लिए संजू के 15 दिन चाहिए वहीं हिरानी और लखिया को पांच-पांच दिन का वक्त चाहिए। अगर संजू इसी शेड्यूल पर चले तो उनके पास अपने परिवार के साथ बिताने के लिए सिर्प तीन ही बचते हैं। उधर संजय दत्त को माफी देने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। दरअसल पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से दलीलें पेश की जा रही हैं। संजू के पक्ष में राष्ट्रीय दलित आयोग के उपाध्यक्ष राजकुमार वेरका ने शनिवार को जालंधर में बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति और महाराष्ट्र के राज्यपाल को पत्र लिखकर देश के लिए उनके पिता के योगदान का हवाला देते हुए संजू को माफी देने की प्रार्थना की है। वेरका ने पत्र में कहा है कि संजय के पिता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुनील दत्त ने देश की सप्रभुता तथा शांति के लिए उत्पन्न समस्याओं का समाधान करने की दिशा में बेहतर काम किया है। मुंबई से अमृतसर, पंजाब तथा हजरत बल जम्मू-कश्मीर तक उन्होंने पदयात्रा की थी और लोगों को शांति का संदेश दिया था। देशभर में कैंसर के लिए उनके किए गए काम को भुलाया नहीं जा सकता है। कैंसर के बारे में लोगों के  बीच जिस तरह उन्होंने जागरुकता फैलाई और देशभर में कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए धन एकत्रित किया वह काबिले तारीफ है। वेरका ने अपने पत्र में राज्यपाल से यह भी कहा है कि दत्त परिवार ने देश में कई सामाजिक परियोजनाएं चलाई हैं। संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त आज भी सांसद हैं और मुंबई सहित कई स्थानों पर सामाजिक हित में परियोजनाएं चला रही हैं। आयोग के उपाध्यक्ष ने पत्र में दावा किया है कि इस फैसले से एक ओर जहां राजस्व में कमी आएगी वहीं दूसरी ओर संजय दत्त की फिल्म से जुड़े फिल्मी उद्योग के सैकड़ों कर्मी तथा अन्य लोगों के जीवन स्तर भी प्रभावित होंगे।

No comments:

Post a Comment