Saturday 14 November 2020

दीपावली मनाएं पर कुछ बातों का ध्यान रखें

दीपावली व रोशनी के इस त्यौहार के दिन सभी लोग दीये, मोमबत्ती व लैंप आदि जलाकर रोशनी करते हैं। यह पर्व प्रभु राम और सीता के 14 वर्ष के वनवास के पश्चात अयोध्या में उनके आगमन पर मनाया जाता है। इस त्यौहार पर लोग अपने घरों व दुकानों आदि को साफ करते हैं। यह शरद ऋतु के आगमन का प्रतीक है। खुशियों के इस त्यौहार पर इस बार कोरोना की काली छाया रहेगी। जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है उससे तभी बचा जा सकता है जब एहतियात बरती जाए। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ-साथ इस दीपावली पर हमें सब प्रकार के प्रदूषण से भी बचना होगा। पटाखों, बमों से न केवल ध्वनि प्रदूषण होता है बल्कि हवा में प्रदूषण बढ़ता है। दिल्ली सहित कई भागों में प्रदूषण चरम पर है। इसलिए भी हमें इस बार विशेष ध्यान रखना होगा। आप दीपावली जरूर मनाएं पर ग्रीन दीपावली मनाएं जिससे कम से कम प्रदूषण हो। आप सबको दीपावली के इस शुभ पर्व पर बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि पर्व मनाते समय ध्यान रखें। यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रदूषण इस कोरोना काल में घातक हो सकता है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment