Wednesday, 11 November 2020
विवादों में घिरा बाबा का ढाबा
बाबा का ढाबा के मालिक 80 वर्षीय कांता प्रसाद और उन्हें मशहूर करने वाला यूट्यूबर गौरव वासन के आरोप-प्रत्यारोप अब वर्चुअल दुनिया से कानूनी कागजों पर आ पहुंचा है। बाबा अब लखपति हो गए हैं। उनके खाते में 40 लाख रुपए से ज्यादा आए हैं, ऐसा कहना है गौरव वासन का। गौरव वासन ने ही बाबा का बैंक खाता भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उधर बाबा शुक्रवार शाम तक कहते रहे कि उन्हें पता नहीं है कि उनके पास कितना पैसा आया। बाबा ने नया मकान ले लिया। अब बताया जा रहा है कि वह नया ढाबा खोलने जा रहे हैं। इसके लिए जगह भी देख ली गई है। बाबा का ढाबा और यूट्यूबर गौरव वासन के बीच हुए विवाद में इंटरनेट मीडिया पर चल रही खबरों का बाबा के वकील ने खंडन किया है। बाबा के वकील प्रेम जोशी का कहना है कि अलग-अलग इंटरनेट प्लेटफार्म पर बाबा के नए मकान और नया ढाबा खोलने की खबरें झूठी हैं। बाबा ने कोई भी मकान नहीं खरीदा है। हालांकि उन्होंने एक घर किराये पर लिया है जिसको दिलाने में खुद गौरव ने मदद की थी। प्रेम जोशी ने कहा कि बाबा ने ढाबा बंद नहीं किया है, बल्कि उन्होंने अपनी आंखों का ऑपरेशन कराया है जिसके चलते काम से दूरी बनाई गई है। मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस गौरव, उनकी पत्नी व उनके भाई के खातों की जांच कर रही है। इसके साथ ही बाबा के खाते की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले से जुड़े सभी बैंक खातों को सीज कर दिया है। वहीं वकील प्रेम जोशी का कहना है कि बाबा के खाते में कितने रुपए हैं, यह विवाद का विषय नहीं है, बल्कि दान में मिले पूरे पैसे उन तक पहुंचे या नहीं, यह विवाद का विषय जरूर है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप प्राथमिक जांच में सही पाए गए हैं। प्रेम जोशी का कहना है कि इस मामले में पुलिस स्वतंत्र रूप से जांच कर रही है इसलिए उन्हें अब मामले पर कुछ भी नहीं कहना है। यूट्यूबर गौरव वासन से सम्पर्क करने के कई प्रयास किए गए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बाबा का ढाबा मामले में शुक्रवार को मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दक्षिण जिला डीएसपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बाबा का ढाबा के मालिक बुजुर्ग कांता प्रसाद की शिकायत पर जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गौरव वासन, उनकी पत्नी व अन्य रिश्तेदारों के बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है। मामला कई दिन की जांच के बाद दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि कांता प्रसाद ने यूट्यबूर गौरव वासन के खिलाफ 31 अक्तूबर को पैसे हड़पने की शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि अक्तूबर के आखिर में गौरव वासन आए और उनका एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में बाबा का हाल दिखाते हुए लोगों से सहायता करने की अपील की गई थी। गौरव वासन ने वीडियो अपने अकाउंट स्वाद ऑफिशियल से सोशल मीडिया पर डाला था। यह खूब वायरल हुआ। शिकायत के मुताबिक गौरव ने सोशल मीडिया पर जानबूझ कर अपने और अपने परिवार के लोगों के बैंक खाते व मोबाइल नम्बर शेयर किए थे। इन बैंक खातों में काफी पैसा डोनेशन के रूप में आया। उनका आरोप है कि गौरव वासन ने हेराफेरी की और डोनेशन का पैसा बाबा को नहीं दिया।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment