Tuesday 17 November 2020

राहुल गांधी में योग्यता और जुनून की कमी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राहुल गांधी को लेकर अपनी किताब में बड़ी बात कही है। ओबामा ने अपनी आत्म-कथा ए प्रामिस्ड लैंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नर्वस और कम योग्यता वाला बताया है। किताब में ओबामा ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया है। बराक ओबामा ने अपनी किताब में लिखा हैöराहुल गांधी एक ऐसे छात्र हैं जिन्होंने कोर्सवर्क तो किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक भी रहे लेकिन इस विषय में महारथ हासिल करने के लिए या तो योग्यता नहीं है या जुनून की कमी है। उन्होंने राहुल गांधी को नर्वस और कम गुणवत्ता वाला भी बताया है। संस्मरण में ओबामा ने राहुल की मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी जिक्र किया है। समीक्षा में कहा गया है कि हमें चार्ली क्रिस्ट और रहम एमैन्युएल जैसे पुरुषों को हैंडसम होने के बारे में बताया जाता है लेकिन महिलाओं के सौंदर्य के बारे में नहीं। सिर्फ एक या दो ही अपवाद हैं जैसे सोनिया गांधी। समीक्षा में कहा गया है कि अमेरिका के पूर्व रक्षामंत्री बॉब गेट्स और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दोनों में बिल्कुल भावशून्य सच्चाई/ईमानदारी है। इसमें कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ओबामा को शिकागो मशीन चलाने वाले मजबूत, चालाक बॉस की याद दिलाते हैं। पुतिन के बारे में ओबामा लिखते हैंöशारीरिक रूप से वह साधारण हैं। ओबामा का 768 पन्नों का यह संस्मरण 17 नवम्बर को बाजार में आने वाला है। अमेरिका के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने अपने कार्यकाल में दो बार 2010 और 2015 में भारत की यात्रा की थी। बता दें कि राहुल गांधी, ओबामा के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे, जो दिसम्बर 2017 में ओबामा की पिछली यात्रा के दौरान उनसे मिले थे। बराक ओबामा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस में रोष दिख रहा है। कांग्रेस सांसद एम टैगोर ने बराक ओबामा को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि बराक ओबामा और राहुल गांधी के बीच 8-10 साल पहले छोटी-सी मुलाकात हुई होगी। ऐसे में कुछ मिनटों में किसी को पहचानना बहुत मुश्किल होता है। तब से अब तक राहुल गांधी की शख्सियत में काफी बदलाव आ गया है। पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस किसी एक व्यक्ति की पुस्तक में प्रकट की गई राय पर टिप्पणी नहीं करती। वहीं भाजपा के विजयवर्गीय ने कहाöबराक ओबामा तो दूर से देखते हैं। हम तो यहीं से महसूस करते हैं कि राहुल गांधी एक परिपक्व राजनेता नहीं हैं। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि किसी भी बेवकूफियों के चर्चे अंतर्राष्ट्रीय हो जाएं तो इतना ही कह सकते हैं कि आजकल उनकी बेवकूफी के चर्चे हर जुबान पर हैं और सबको मालूम है सबको खबर हो गई है।

No comments:

Post a Comment