Tuesday, 17 November 2020

माटी के हुनरमंदों को यादगार बनाया योगी ने

अंगुलियों के जादू से मिट्टी में जान फूंकने वाले कारीगरों पर स्नेह बरसाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार उनकी दीपावली को यादगार बना दिया। हुनर के पारखी और कला का मोल पहचानने वाले योगी ने माटी कला मेले के कारीगरों की बची हुई कलाकृतियों को दाम से ज्यादा कीमत देकर हाथोंहाथ खरीद लिया। वह मेहमाननवाजी में भी नहीं चूके। हुनरमंदों का मुंह मीठा कराने और उन्हें उपहार देकर अपने आवास से विदा किया। उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने खादी भवन में चार से 13 नवम्बर तक माटी कला मेला आयोजित किया था। मेले में बुलंदशहर, गोरखपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, कानपुर नगर व कानपुर देहात सहित अन्य जिलों के माटी कला कारीगरों के करीब 30 स्टॉल लगे थे, जिनमें 500 से ज्यादा किस्म के उत्पाद सजे थे। शुक्रवार को माटी कला मेले का आखिरी दिन होने के कारण आजमगढ़ के कारीगर छुरहुराम प्रजापति, गोरखपुर के नाम मिलन प्रजापति व हीरा लाल प्रजापति सहित कुल नौ कलाकार मुख्यमंत्री से मिलने सुबह उनके निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री को उपहार देने के लिए कारीगर मेले में बचे अपने कुछ उत्पादों को भी साथ लेकर आए थे। मुलाकात में उपहार दिखाए तो योगी ने तकरीबन समस्त कलाकृतियां 31,500 रुपए देकर खरीद ली। माटी मेला उम्मीद से 10 गुणा ज्यादा अच्छा रहा। इस बार अयोध्या में पांच लाख से ज्यादा दीयों ने त्रेता युग की याद का अनुभव करा दिया। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment