Tuesday, 10 November 2020

निकिता मर्डर केस में चार्जशीट रिकॉर्ड टाइम में

निकिता मर्डर केस की चार्जशीट एसआईटी ने कोर्ट में दाखिल कर दी है। हिला देने वाले निकिता मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। गौरतलब है कि विगत 26 अक्तूबर को अपनी सहेली के साथ घर लौट रही छात्रा निकिता को अग्रवाल कॉलेज के गेट के बाहर मुख्य आरोपी तौसीफ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात को अंजाम देने में उसका साथी रेहान भी शामिल था। दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद कार से फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर थाना शहर बल्लभगढ़ में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मात्र पांच घंटे में क्राइम ब्रांच ने गोली मारने वाले मुख्य आरोपी तौसीफ को नूंह से गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी रेहान को भी नूंह से ही गिरफ्तार किया गया। एसआईटी ने शुक्रवार को कोर्ट में जमा की गई चार्जशीट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि हत्यारोपी तौसीफ ने हत्याकांड से दो दिन पहले अग्रवाल कॉलेज के आसपास रेकी की थी। इस दौरान उसने यह देखा था कि निकिता परीक्षा देने कब और किसके साथ आती है। कितने बजे कॉलेज से निकलती है और उसे लेने कौन आता है। इन सब बातों को पुलिस ने हत्यारोपी तौसीफ से पूछताछ के बाद चार्जशीट में दर्ज किया। यही नहीं, घटना के बाद घायलावस्था में अस्पताल जाते समय निकिता ने मां विजयवती, भाई नवीन और चचेरे भाई तरुण को पूरी वारदात बताई थी। पुलिस ने उसके बयान को भी चार्जशीट में शामिल किया है। एसआईटी द्वारा की गई दिन-रात की मेहनत एवं उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक रिकॉर्ड समय मात्र 11 दिन में चार्जशीट को तैयार किया गया। चार्जशीट को डिजिटल फोरेंसिक एवं मैटेरियल एविडेंस के आधार पर अनुभवी अनुसंधान अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया है। डिजिटल एवं फोरेंसिक साइंस एविडेंस और चश्मदीद गवाह व अन्य पुख्ता सुबूतों के आधार पर आरोपियों को शीघ्र कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। हत्याकांड में परिजनों के अलावा पुलिसकर्मियों, फोटोग्राफर, फोरेंसिक टीम, सीसीटीवी फुटेज, घटना में प्रयोग की गई कार और उसके मालिक के बयान, निकिता व आरोपियों के कपड़े, मोबाइल, निकिता के शरीर से निकली गोली, बरामद तमंचा, तौसीफ के हाथ से मिले गन पाउडर की रिपोर्ट आदि अहम साक्ष्य व गवाह होंगे। पुलिस सूत्रों की मानें तो पहली चार्जशीट में एसआईटी ने लव जिहाद एंगल को शामिल नहीं किया है। क्योंकि अभी तक तौसीफ और निकिता के मोबाइल फोन की जांच रिपोर्ट नहीं आ पाई है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जांच के लिए लैब में भेजे हैं। पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि वर्ष 2018 के बाद तौसीफ ने कब-कब निकिता से सम्पर्क किया और दोनों के बीच कितने समय तक बात हुई? कहा जा रहा है कि यदि जांच में लव जिहाद की कोई बात सामने आती है तो उसे पूरक चार्जशीट में शामिल कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। हम फरीदाबाद पुलिस को इस बात की बधाई देते हैं कि उन्होंने न केवल इस केस को कुछ घंटों में सॉल्व किया बल्कि रिकॉर्ड टाइम में एफआईआर भी दर्ज कर दी।

No comments:

Post a Comment