Wednesday, 4 November 2020

अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे ट्रंप और बिडेन

बेशक हमारा सारा ध्यान इस समय बिहार विधानसभा चुनाव पर लगा है पर इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण चुनाव अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हो रहा है। बिहार परिणाम से तो देश की राजनीति पर असर पड़ेगा पर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम का असर तो सारी दुनिया की सियासत पर पड़ेगा। अमेरिकी मतदाता जब देश के 46वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए घर से निकलेंगे तो वो अपने वोट से दुनिया की बहुत सारी नीतियां भी तय कर देंगे। दोनों ही पार्टियोंöडेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन उनकी किस्मत की चाबी अमेरिकी जनता के हाथ में है। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से दूसरी बार किस्मत आजमा रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है। उन्होंने दावा किया कि अबकी बार की जीत चार वर्ष पहले मिली विजय से भी बड़ी होगी। उधर डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उम्मीदवार जो बिडेन ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने के लिए अमेरिकियों से वोट का आग्रह किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले चार वर्षों के दौरान ट्रंप ने राष्ट्र को विभाजित किया है। अमेरिका का यह राष्ट्रपति चुनाव उस समय हो रहा है, जब कोरोना वायरस से दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले देश को बुरी तरह झकझोर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़बोलेपन और उनकी डींगों की जितनी पोल इस दौरान खुली है, उतनी इससे पहले कभी नहीं खुली थी। शायद पूरे अमेरिकी इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति की पोल इस तरह से नहीं खुली। इस सच को तो अमेरिका में ज्यादातर लोग स्वीकार कर रहे हैं कि ट्रंप कोरोना संक्रमण से देश को बचाने में बिल्कुल ही नाकाम रहे हैं। देश ही क्यों खुद को भी संक्रमण से नहीं बचा सके। शनिवार को कांटे के मुकाबले वाले पेंसिलवेनिया में चार अलग-अलग रैलियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहाöहमारी सरकार ने चार वर्षों के दौरान जबरदस्त उपलब्धियां हासिल की हैं। ट्रंप ने बिडेन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के साथ ही कहा कि अगर वह चुनाव जीते तो देश को समाजवाद के रास्ते पर ले जाएंगे। पेंसिलवेनिया सहित कांटे के मुकाबले वाले अन्य प्रांतों में बिडेन से पीछे चल रहे ट्रंप ने कहा कि वह इन प्रांतों में हर हाल में जीत दर्ज करेंगे। उधर मिशिगन में एक कार रैली को संबोधित करते हुए बिडेन ने कहाöतीन दिन बाद हम ऐसे व्यक्ति को हराने जा रहे हैं, जिसने देश को बांटने का काम किया है। हम ऐसे व्यक्ति को सत्ता से बेदखल करने जा रहे हैं, जिसने देश को नफरत की आग में झोंक दिया है। ओहायो में बिडेन से आगे चल रहे ट्रंप वैसे तो कई प्रांतों में पिछड़ रहे ट्रंप के लिए अच्छी खबर आई है। हाल ही में हुए एक सर्वे में ट्रंप प्रतिद्वंद्वी बिडेन से सात अंकों से आगे चल रहे हैं। अर्ली वोटिंग प्रक्रिया के तहत अब तक नौ करोड़ लोग वोट डाल चुके हैं। यह 2016 में कुल मतों का लगभग 65 प्रतिशत है। अब ट्रंप और बिडेन उन मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं, जिन्होंने अब तक वोट नहीं दिया है। विभिन्न ओपिनियन पोल में राष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप प्रतिद्वंद्वी बिडेन से पीछे चल रहे हैं। इन चुनावी नतीजों का भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों पर कोई बड़ा फर्क पड़ेगा, अभी तक ऐसा नहीं लगता। यह जरूर है कि अगर बिडेन जीतते हैं और कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनती हैं तो भारतीयों के लिए गर्व का क्षण होगा। अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए खैर यह बड़ी बात होगी। देखें कि बिडेन ट्रंप को हरा सकते हैं या नहीं?

No comments:

Post a Comment