Wednesday, 25 November 2020

बॉलीवुड में ड्रग्स का सेवन आम है

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह को ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी से पहले उनके पति हर्ष के घर और ऑफिस में बाकायदा छापा डाला गया। पिछले महीने एनसीबी ने एक टीवी एक्ट्रेस प्रीतीका चौहान को भी ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सितम्बर महीने में एक्टर सनन जौहर और एबीगेल पांडे के खिलाफ भी ड्रग्स सेवन में एफआईआर दर्ज की गई थी। इनके घर पर पड़ी रेड में भी आरोप है कि वहां से ड्रग्स मिली थी। अगर पिछले कुछ सालों का इतिहास देखा जाए तो ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड में एक मर्डर भी हो चुका है और वह है फिल्म अभिनेत्री कृतिका देसाई का। आरोप है कि उन्होंने कुछ ड्रग्स पैडलर्स का पेमेंट नहीं किया था, इसलिए उनका मर्डर कर दिया गया। यह केस बांद्रा, क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर गोपाल ने डिटेक्ट किया था। जिस दिन एनसीबी दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर रही थी, उस दिन गोपाल ने उस्मान शेख नाम के ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया था। उस्मान शेख ने गोपाल से पूछताछ में कुछ सनसनीखेज खुलासे किए थे कि बॉलीवुड में ड्रग्स इतनी क्यों ली जाती है? उस्मान के मुताबिक बॉलीवुड में यह मिथ्य है कि ड्रग्स के सेवन से इंसान हमेशा स्लिम यानि पतला बना रहता है। चूंकि हिट फिल्में देने या लंबे समय तक टीवी धारावाहिक व अन्य शो में अपना वजूद बनाए रखने के लिए स्लिम होना जरूरी होता है। इसलिए भी यहां ड्रग्स का सेवन बहुत होता है। फिर लाइव शो होते हैं और इन शो में परफॉर्म करने से पहले कुछ नामी-गिरामी एक्टर ड्रग्स लेकर ही शो करते हैं। क्योंकि इन शो में नाचना-कूदना पड़ता है जिसमें कुछ एनर्जी लगती है। उस्मान शेख ने पूछताछ में भी बताया था कि बॉलीवुड में एक मिथ्य और भी है कि ड्रग्स सेवन से सेक्स की इच्छा बढ़ती है। इसलिए भी यहां ड्रग्स लेते हैं। यह सारी कार्रवाई उस केस में हो रही है, जिसमें रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया था। अब तक करीब 30 लोग अरेस्ट हो चुके हैं, जिसमें बस एक ही बड़ा नाम हैöफिल्म प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद का। इंस्पेक्टर नंद कुमार गोपाल ने एनबीटी को बताया कि बॉलीवुड में जिसकी जितनी बड़ी हैसियत है, वह उतनी महंगी ड्रग्स लेता है। जो बड़े हीरो हैं, वह कोकेन या इसी तरह की दूसरी महंगी ड्रग्स लेते हैं। जिनकी कमाई एकदम कम है, वह गांजा, चरस वगैरह लेते हैं। कई मामलों में यह अपवाद भी होता है। अफीम एक जानलेवा लत है। लेखकों, कलाकारों ने जमकर इसका सेवन किया, लेकिन कुछेक अपवाद को छोड़ सब न तो बड़े लेखक बन पाए, न कलाकार। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के केस के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स केसों में मानो बाढ़-सी आ गई है। कंगना रनौत ने भी कई तरह के आरोप लगाए हैं। ड्रग्स लेना तो गलत है ही पर ड्रग्स सप्लायर की ज्यादा बड़ी भूमिका है। सारे के सारे राज धीरे-धीरे खुल रहे हैं। अभी देखो किस-किस का नाम आता है?

No comments:

Post a Comment