Saturday 28 November 2020

सत्ता सौंपने के लिए ट्रंप अब तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मिशिगन राज्य से जो बाइडन की जीत को प्रमाणित न होने देने की कोशिशों को झटका लगने के बाद अंतत इस राज्य में डेमोक्रेटिक प्रत्याशी के जीतने की आधिकारिक पुष्टि हो गई। इसके अलावा पेंसिल्वेनिया राज्य की एक अन्य अदालत द्वारा ट्रंप के खिलाफ फैसला देने के बाद ट्रंप ने आखिरकार मान लिया कि बाइडन को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए। मिशिगन में बाइडन के 1.54 लाख मतों से जीतने की प्रमाणिक पुष्टि होने व पेंसिल्वेनिया में अदालती फैसले के बाद ट्रंप के पास अब कोई और रास्ता नहीं बचा था। ट्रंप ने ट्वीट करके कहा कि सत्ता हस्तांतरण की निगरानी करने वाली संघीय एजेंसी जीएसए (जनरल सर्विस एडमिनिस्ट्रेशन) प्रमुख एमिली मर्फी को वो जांच करनी चाहिए जो जरूरी है। जीएसए ने जो बाइडन को विजेता के तौर पर स्वीकार कर लिया है। बाइडन 20 जनवरी 2021 को अपना कार्यभार संभालेंगे। हालांकि ट्रंप ने अपनी लड़ाई जारी रखने की बात भी कही है। साथ ही ट्रंप ने न तो औपचारिक तौर पर हार स्वीकार की और न ही बाइडन को बधाई दी। लेकिन सत्ता हस्तांतरण के लिए तैयार होने का सीधा संकेत है कि ट्रंप को अब व्हाइट हाउस छोड़ना पड़ेगा। अमेरिकी खुफिया एजेंसी भी अब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को सीधे तौर पर संवेदनशील सूचना दे सकेगी। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment