Thursday, 19 November 2020

3 नवम्बर के चुनाव अमेरिकी इतिहास में सबसे सुरक्षित चुनाव थे

अमेरिका के चुनाव सुरक्षा अधिकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव में धोखाधड़ी के दांवों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इसके कोई सुबूत नहीं हैं और 2020 के राष्ट्रपति चुनाव अमेरिका के इतिहास में सबसे सुरक्षित चुनाव थे। fिरपब्लिकन राष्ट्रपति लगातार चुनावी धोखाधड़ी के निराधार दांवे कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है। होमलैंड सिक्यूरिटी विभाग की दो समितियां जिन्होंने अमेरिकी मतदान प्रणाली की सुरक्षा के लिए काम किया था। उन्होंने गुरुवार को कहा, मतदान प्रणाली के माध्यम से किसी तरह की गड़बड़ी करने, मतों के बदले जाने या किसी भी तरह की छेड़छाड़ के कोई सुबूत नहीं हैं। संघीय चुनाव की रक्षा के प्रयासों की अगुवाई करने वाली समितियों के सदस्यों ने कहा, राज्यों में बड़ी टक्कर होने पर कई बार मतों की दोबारा गिनती की जाती है। 2020 राष्ट्रपति चुनाव में जहां भी कांटे की टक्कर थी वहां हरेक मत में दस्तावेज मौजूद हैं, जिसमें आवश्यकता होने पर दोबारा उनकी गिनती की जा सकती है। बयान में कहा, यह सुरक्षा और लचीलेपन का एक अतिरिक्त लाभ है। यह प्रक्रिया किसी भी गलती या त्रुटियों की पहचान कर उसमें सुधार करने का मौका देती है। मतदान प्रणाली के माध्यम से किसी तरह की गड़बड़ी करने, मतों के बदले जाने या किसी भी तरह की छेड़-छाड़ के कोई सुबूत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि तीन नवम्बर को हुए चुनाव अमेरिका के इतिहास में सबसे सुरक्षित चुनाव थे। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment