Thursday, 12 November 2020

गरिमा में हार नहीं मान रहे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जनवरी 2021 में नए प्रशासन के कार्यकाल संभालने पर सत्ता का सहज हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए देश के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की टीम के साथ सहयोग करने का दबाव बढ़ रहा है। जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन (जीएसए) पर बाइडन को निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में औपचारिक रूप से मान्यता देने की जिम्मेदारी है। इसके बाद सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया आरंभ होगी। एजेंसी की प्रशासक एमिली मर्फी ने अभी तक यह प्रक्रिया आरंभ नहीं की है और न ही यह बताया है कि वह कब ऐसा करेंगी? एमिली की नियुक्ति ट्रंप ने की थी। इस मामले में स्पष्टता नहीं होने के कारण प्रश्न खड़े होने लगे हैं। क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक हार स्वीकार न करने वाले और चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाले राष्ट्रपति ने अभी तक हार स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। बाइडन के सत्ता हस्तांतरण सहयोगी जेन प्साकी ने रविवार को कहा कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं आर्थिक हित इस बात पर निर्भर करते हैं कि संघीय सरकार यह स्पष्ट और त्वरित संकेत दे कि वह अमेरिकी लोगों की इच्छा का सम्मान करें। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कभी हार स्वीकार नहीं करते, लेकिन राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन की जीत के बाद अब उनके पास बस दो ही विकल्प हैं। पहला, वह देश की खातिर गरिमापूर्ण तरीके से हार स्वीकार कर लें। नहीं तो ऐसा नहीं करने पर निकाले जाएं। चार दिन की कठिन मतगणना के बाद बाइडन की जीत के बावजूद ट्रंप अब भी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि उनकी हार हो चुकी है। उन्होंने निराधार आरोप लगाए हैं कि चुनाव निष्पक्ष नहीं था। उन्होंने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है। ट्रंप के कुछ निकटवर्ती सहयोगी उन्हें गरिमापूर्ण तरीके से हार स्वीकार करने के लिए राजी करने की कोशिश कर रहे हैं, कुछ रिपब्लिकन सहयोगी उनकी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। ट्रंप के निकटवर्ती लोगों का कहना है कि इसकी उम्मीद नहीं कि ट्रंप औपचारिक रूप से हार स्वीकार करेंगे, लेकिन उनके कार्यकाल के अंत में वह बेमन से व्हाइट हाउस खाली कर देंगे। अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी पति डोनाल्ड ट्रंप के इस इनर सर्कल के अन्य सदस्यों में शामिल हो गई हैं, जो चाहती हैं कि ट्रंप अपनी हार को स्वीकार करें। सूत्र द्वारा बताया गया कि मलेनिया ने ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन ने हार स्वीकार करने को कहा है। सूत्र ने कहा कि हालांकि मेलानिया ने चुनाव पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन निजी तौर पर उन्होंने ट्रंप के समक्ष अपनी राय रखी है। ट्रंप के मित्र एवं सलाहकार रोजर स्टोन से जब यह पूछा गया कि क्या निवर्तमान राष्ट्रपति हार स्वीकार करेंगे तो उन्होंने कहा कि मुझे इसे लेकर संशय है। ट्रंप के बेटों डोनाल्ड जूनियर और एरिक ने भी अपने पिता से लड़ते रहने की अपील की है और रिपब्लिकन नेताओं से उनके साथ खड़े रहने को कहा है। उम्मीद की जाए कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मान लें और सत्ता का शांतिपूर्वक, गरिमापूर्ण हस्तांतरण हो जाए।

No comments:

Post a Comment