Saturday 14 November 2020

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार से 28 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार में भी एक रिकॉर्ड बनाया है। उनकी हार के साथ ही अमेरिका में 28 साल पहले के उस वाकया की याद दिला दी जब सीनियर बुश चुनाव हार गए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप दूसरी अवधि के लिए चुनाव लड़ रहे थे। ट्रंप से पहले आखिरी बार 1992 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश दोबारा राष्ट्रपति बनने का चुनाव हार गए थे। वहीं पिछले 100 साल की बात करें तो सिर्फ चार राष्ट्रपति ऐसे रहे हैं, जो राष्ट्रपति के तौर पर लगातार दूसरा कार्यकाल जीतने में नाकामयाब रहे हैं। अमेरिका में आमतौर पर यह बहुत कम हुआ है कि कोई राष्ट्रपति दूसरी अवधि के लिए चुनाव मैदान में उतरा और उसे हार का सामना करना पड़ा हो। यह वाकया 1992 में आखिरी बार हुआ था जब जॉर्ज बुश सीनियर, बिल क्लिंटन से पराजित हुए थे। तब भी जीतने वाला प्रत्याशी डेमोक्रेट का था और हार रिपब्लिकन उम्मीदवार की हुई थी। वर्ष 1992 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार रहे बुश की चुनाव से पहले अप्रूवल रेटिंग 89 प्रतिशत थी और उनका दोबारा राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा था। डेमोक्रेट उम्मीदवार बिल क्लिंटन ने उनकी उम्मीदों को धराशायी कर दिया और 43 प्रतिशत पॉपुलर वोट के साथ 370 इलैक्टोरल वोट जीतने में कामयाब रहे। बुश के खाते में मात्र 37.7 प्रतिशत वोट और 168 इलैक्टोरल वोट आए। पिछले 100 साल में दोबारा राष्ट्रपति बनने की दौड़ में हारने वाले अन्य तीन राष्ट्रपतियों की बात करें तो बुश से पहले 1980 में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जिमी कार्टर दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचने में नाकाम रहे थे। उन्हें रिपब्लिकन पार्टी के रोनाल्ड रीगन ने 50.7 प्रतिशत वोट लेकर राष्ट्रपति चुनाव जीता था। 69 साल के रोनाल्ड रीगन पहली बार राष्ट्रपति बनने वाले सबसे उम्रदराज शख्स थे। उनके रिकॉर्ड को डोनाल्ड ट्रंप ने तोड़ा था। 1980 में खुद रीगन के हाथों हारने से पहले कार्टर ने 1976 में रिपब्लिकन पार्टी के गैराल्ड फोर्ड को दोबारा राष्ट्रपति बनने के सपने को तोड़ा था। हालांकि फोर्ड राष्ट्रपति चुनाव पहली बार ही लड़े थे और वह पहली बार वॉटरगेट स्कैंडल में रिचर्ड निक्सन के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति बने थे, निक्सन ने 1974 में वॉटरगेट स्कैंडल के बाद इस्तीफा दे दिया और इसके बाद तब उपराष्ट्रपति रहे फोर्ड राष्ट्रपति बने थे। रिपब्लिकन पार्टी के हर्बर्ट हूवर पिछले 100 साल में राष्ट्रपति पद पर रहते हुए दोबारा चुनाव जीतने में असफल रहे चौथे और अंतिम राष्ट्रपति हैं। उन्हें 1932 में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट ने हराया था। दुनियाभर में छाई महामंदी के बीच हुए इस चुनाव में रूजवेल्ट ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1936 और 1940 में भी वह राष्ट्रपति बने थे और तीन बार राष्ट्रपति बनने वाले एकमात्र अमेरिकी हैं।

No comments:

Post a Comment