Friday, 12 November 2021

यूरोप फिर कोरोना का केंद्र बन रहा

यूरोप में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यह गंभीर चिन्ता का विषय है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि फरवरी 2022 तक पूरे यूरोप में पांच लाख और लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस तरह से यूरोप एक साल बाद फिर कोरोना का केंद्र बनने की राह पर है। फिलहाल इसका अधिकांश हिस्सा संक्रमण से जूझ रहा है। यूरोप में डब्ल्यूएचओ के निदेशक हैन्स क्लूज ने कहा कि संघ के 53 देशों में संक्रमण की वर्तमान दर चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार अगर वर्तमान स्थिति जारी रहती है तो अगले वर्ष (2022) फरवरी तक करीब पांच लाख और लोगों की कोरोना से मौत हो सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते में 53 देशों में कोरोना के कारण लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर दोगुनी से ज्यादा बढ़ी है। क्लूज ने कहा कि यूरोप में इस हफ्ते कोरोना के 18 लाख मामले सामने आए हैं। यह पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत ज्यादा हैं। कोरोना से इस हफ्ते 24 हजार लोगों की मौत हुई है। यह बीते हफ्ते की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा है। यूरोप में एक लाख लोगों पर 192 केस सामने आए हैं। जर्मनी के रोग नियंत्रण केंद्र रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 37,120 नए मामले सामने आए जबकि 154 मरीजों की मौत हुई। ग्रीस सरकार ने कोरोनारोधी टीके न लेने वाले लोगों के लिए प्रतिबंध की घोषणा की है। इसके साथ ही सरकार ने गैर-अनुपालन वाले व्यवसायों के लिए जुर्माना भी बढ़ाया है। कोरोना बढ़ने के तीन कारण हैंöप्रतिबंध में ढील, कम टीकाकरण और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करना।

No comments:

Post a Comment