Thursday, 11 November 2021
अब खुद नवाब मलिक कठघरे में
महाराष्ट्र में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा आर्यन खान मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े पर लगाए गए तमाम आरोपों पर अब समीर वानखेड़े के पिता दयानदेव वानखेड़े ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने नवाब मलिक के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पहले एक बार फिर रविवार को नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि समीर वानवेड़े शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फिरौती के लिए अगवा करने की साजिश में शामिल थे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता मोहित भारतीय इस साजिश के मास्टरमाइंड थे। एनसीबी की मुंबई इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े के पिता दयानदेव वानखेड़े ने रविवार को बंबई उच्च न्यायालय में महाराष्ट्र के मंत्री एवं वरिष्ठ एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करके पहली जवाबी कार्यवाही की। नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाने और फर्जी जाति प्रमाणपत्र के जरिये नौकरी हासिल करने का इस्तेमाल किया। मलिक ने दावा किया था कि आर्यन के अपहरण का जाल भाजपा नेता मोहित भारतीय के रिश्तेदार ऋषभ सचदेवा के माध्यम से बुनवाया था। रिहाई के बदले 25 करोड़ रुपए मांगे गए थे, पर सौदा 18 करोड़ में तय हुआ। इसमें से 50 लाख का भुगतान भी किया गया। हालांकि बात उस समय बिगड़ गई जब गिरफ्तारी के बाद किरण गोसावी (एनसीबी गवाह) की आर्यन के साथ ली गई सेल्फी वायरल हो गई। अब जब मानहानि का केस दर्ज हो गया है तो नवाब मलिक को अपने आरोपों को सिद्ध करना पड़ेगा। आरोप लगाना आसान है पर साबित करना बहुत कठिन है। दूध का दूध और पानी का पानी अब हो जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment