Tuesday 2 November 2021

खट्टर की ईमानदारी पर मोदी की मुहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे हरियाणा में लंबे समय तक काम करने का अवसर मिला है और अनेक सरकारों को मैंने नजदीक से काम करते देखा है लेकिन हरियाणा को अनेक दशकों में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में शुद्ध रूप से ईमानदार सरकार मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में झज्जर जिले के बाढ़सा क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में नवनिर्मित इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किए गए विश्राम सदन के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ईमानदार कार्यशैली पर मुहर लगाते हुए कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार हर समय प्रदेश की भलाई के लिए सोचती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा के विकास का मूल्यांकन किया जाए तो पिछले पांच दशकों की सबसे उत्तम और सबसे रचनात्मक तरीके से काम करने वाली मनोहर सरकार हरियाणा को मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि मैं मनोहर लाल जी को लंबे समय से जानता हूं लेकिन सीएम बनने के बाद उनकी प्रतिभा और भी निखर आई है। जिस प्रकार से हरियाणा सरकार उनके नेतृत्व में इनोवेटिव काम कर रही है कई बार उस कार्यशैली को केंद्र सरकार भी अपनाती रही है। यही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रेरणा स्रोत बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री और उनकी टीम को बधाई देता हूं कि जिस तरह से वो काम कर रहे हैं वो हरियाणा के सुखद भविष्य की नींव में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने गौरवान्वित होते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश आज मनोहर लाल के नेतृत्व में देश के उज्ज्वल भविष्य की ताकत बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जायुक्त प्रेरणा मिलने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री जी की ओर से जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की लगाई जाएगी उस भरोसे पर हरियाणा सरकार खरी उतरेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल के बहुत करीब हैं। प्रधानमंत्री की नजर में मनोहर लाल न केवल बेहतरीन तरीके से हरियाणा की सरकार चला रहे हैं, बल्कि उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं से भी काफी खुश हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने शासनकाल में न केवल दो दर्जन नई योजनाओं की शुरुआत की, बल्कि आधा दर्जन से अधिक ऐसी योजनाएं हैं जिन्हें केंद्र सरकार के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की सरकारों ने भी अपने यहां लागू किया है। हरियाणा की सरकार वर्ष 2019 में 27 अक्तूबर को गठित हुई थी। इस राजनीतिक साझे में दो साल पूरे करते हुए भाजपा ने हरियाणा में अपनी सत्ता के सात साल पूरे कर लिए हैं, मनोहर लाल सरकार के सात साल के कार्यकाल पर नजर दौड़ाएं तो करीब डेढ़ सौ ऐसे काम दिखाई देते हैं, जो इस सरकार को दूसरी सरकारों से अलग करते हैं। हम इस मौके पर श्री मनोहर लाल खट्टर को बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके नेतृत्व में जनहित योजनाएं जारी रहेंगी और हरियाणा की जनता की उन्नति होगी।

No comments:

Post a Comment