Friday, 12 November 2021
...और अब पाकिस्तान से आए टिफिन बम
15 सितम्बर को जलालाबाद में बाइक में रखे बम ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी रणजीत सिंह उर्प गोरा एक टिफिन बम और चार पिस्टल लेकर लुधियाना के सिधवां बेट स्थित अपनी ससुराल में आकर छिपा था। आरोपी के पिता जसवंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद इसकी जानकारी पुलिस को लगी। इसके आधार पर थाना सिधवां बेट पुलिस ने रणजीत सिंह उर्प गोरा, उसके साले बलवंत सिंह और रिश्तेदार तरलोक सिंह और गोरा के पिता रणजीत सिंह को नामजद किया है। पुलिस ने आरोपी रणजीत सिंह को पनाह देने पर उसके पिता जसवंत सिंह और साले बलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान से आए आठ टिफिन बम को बलविंदर सिंह और सुखा ने रिसीव किया था। एक बम को आरोपियों ने फिरोजपुर की मार्केट में तब ब्लास्ट किया था, जब दुकानें बंद थीं। उक्त ब्लास्ट का वीडियो बनाकर आरोपियों ने पाकिस्तान भेजी और वहां से पैसे मंगाए। 15 सितम्बर को बम बलविंदर सिंह और उसका दोस्त गुरप्रीत सिंह गोरा जलालाबाद में भीड़भाड़ में बाइक पर रखकर फोड़ने जा रहे थे, लेकिन वो रास्ते में ब्लास्ट हो गया, जिससे बलविंदर की मौत हो गई थी। सुखा फरार हो गया था जिसे कुछ समय बाद पुलिस ने गंगानगर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पड़ताल के बाद पता चला कि बाकी बम रणजीत के पास थे, जोकि बलविंदर का भाई था। उसने उस बम में से एक अपने जीजा प्रवीन को दिया था, जिसे उसने खेत में छिपा दिया था। उसे पुलिस ने बरामद कर लिया। चार बम उन्होंने पुलिस के डर से सतलुज में फेंक दिए थे। जबकि एक बम और पिस्टल रणजीत के पास थी। 16 सितम्बर को रणजीत उसे लेकर अपनी ससुराल सिधवां बेट अपने पिता के साथ आ गया था, लेकिन बाद में वहां से चला गया था।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment