Wednesday, 3 November 2021
जहरीले कोबरा से कटवा कर पत्नी को मारने का प्लान
पिछले हफ्ते केरल के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को कोबरा से कटवा कर मारने के जुर्म में दोहरे आजीवन कारावास की सजा दी गई जो बहुत दुर्लभ बात होती है। पिछले साल अप्रैल में 28 वर्षीय सूरज कुमार ने दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक स्पेक्टेकल्ड कोबरा को 7000 रुपए में खरीदा था। भारत में सांपों का व्यापार अवैध है, इसलिए सूरज ने दक्षिणी राज्य केरल के सपेरे सुरेश कुमार से गुप्त रूप से यह खरीदारी की। सूरज ने एक प्लास्टिक कंटेनर में हवा आने-जाने के लिए एक छेद किया, कोबरा को अंदर रखा और घर ले आया। 13 दिन बाद, उसने कंटेनर को एक बैग में रखा और लगभग 44 किलोमीटर दूर अपनी ससुराल में चला गया, जहां उसकी पत्नी उत्तरा को पहले से सांप ने काटा था और वह ठीक हो रही थी। सूरज और उत्तरा की मुलाकात दो साल पहले एक मैट्रोमोनियल ब्रोकर के जरिये हुई थी। उत्तरा सूरज से तीन साल छोटी थी और वह लर्निंग डिसएबिलिटी से पीड़ित थी, जिसमें इंसान को नई चीजें सीखने में परेशानी होती है। उत्तरा का परिवार सम्पन्न था और वह बेटी की देखभाल के लिए आठ हजार रुपए प्रति माह देता था। उत्तरा को सांप रसल वाइपर ने काटा था और इसके लिए उनके पैर की तीन सर्जरी हुई थीं। छह मई की रात को सूरज ने उसे एक गिलास फलों का जूस दिया जिसमें बेहोशी की दवा मिलाई गई थी। जब दवा ने असर दिखाया और उत्तरा बेहोश हो गई तो सूरज ने कोबरा का कंटेनर बाहर निकाला और पांच फुट लंबे कोबरा से अपनी सो रही पत्नी के ऊपर गिरा दिया। लेकिन सांप उस पर हमला करने की बजाय भाग गया, सूरज ने भागते सांप को फिर उठाया और उत्तरा पर फेंक दिया। लेकिन सांप फिर से फिसल गया। सूरज ने तीसरी बार कोशिश की और इस बार उसने कोबरा की गर्दन को पकड़ कर उत्तरा के बाएं हाथ की ओर ले गया। गुस्साए सांप ने उत्तरा को काटा और जिससे उत्तरा की मौत हो गई। पुलिस ने 24 मई को सूरज को अपनी पत्नी की असामान्य मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया। 78 दिनों की जांच के बाद और 1000 पन्नों से अधिक की चार्जशीट के साथ ट्रायल शुरू हुआ। जांचकर्ताओं ने कहा है कि सूरज ने रसल वाइपर सांप भी खरीदा था, जिसने उत्तरा को मरने से कुछ महीने पहले काटा था। सांप पकड़ने वाले सुरेश ने कबूल किया कि उसने दोनों सांप सूरज को बेचे थे।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment