Tuesday, 9 November 2021
आर्यन मामले से समीर वानखेड़े की छुट्टी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को क्रूज ड्रग्स मामले की जांच से हटा दिया गया है। इस मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। उनकी जगह इस मामले की जांच का नेतृत्व एनसीबी दिल्ली मुख्यालय में तैनात डीडीजी (उपमहानिदेशक) संजय कुमार सिंह करेंगे। इसके साथ ही महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद से जुड़े ड्रग्स मामले सहित छह केस वानखेड़े की जगह दिल्ली टीम को सौंप दिए हैं। दिल्ली टीम शनिवार को मुंबई पहुंच गई है। एनसीबी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के डीडीजी मुथा अशोक जैन ने शुक्रवार को बतायाöइन छह मामलों की जांच दिल्ली टीम को ट्रांसफर करने का आदेश एनसीबी महानिदेशक एसएन प्रधान ने दिया। वानखेड़े के खिलाफ रिश्वत और जबरन वसूली के कथित आरोपों की जांच शुरू की गई थी, जिसके एक हफ्ते बाद उन्हें जांच दल से हटा दिया गया। बयान में यह भी कहा गया है कि किसी भी अधिकारी को उनकी वर्तमान भूमिकाओं से नहीं हटाया गया है और जब तक इसके विपरीत कोई विशिष्ट आदेश जारी नहीं किया जाता है, तब तक वह आवश्यकतानुसार संचालन शाखा की जांच में सहायता करना जारी रखेंगे। नारकोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी) पिछले 15 महीनों से सुर्खियों में है। 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अगस्त 2020 में इस केस की जांच ड्रग्स के एंगल से शुरू हुई और वहीं से एनसीबी के तेवर बदल गए। 2017-2018 और 2019 यानि तीन साल में जिस एजेंसी ने कुल मिलाकर सिर्फ 90 केस दर्ज किए थे और 143 लोगों को गिरफ्तार किया था उसी एजेंसी ने जून 2020 से सितम्बर 2021 तक 15 महीनों में ही 129 केस दर्ज कर डाले और 279 गिरफ्तारियां कीं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान कई नामी फिल्मी सितारों पर एनसीबी (समीर वानखेड़े) ने शिकंजा कसा। जिन सितारों को समीर वानखेड़े ने ड्रग्स मामले में लपेटा उनमें प्रमुख थेöदीपिका पादुकोण, करण जौहर, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, भारती सिंह, अर्जुन रामपाल, आर्यन खान और अनन्या पांडे। बता दें कि नियम क्या कहता हैöचरस-गांजा, हेरोइन जैसे 237 तरह के नशीले पदार्थ बेचना, खरीदना, रखना, खेती करना, उत्पादन और सेवन करना सब गैर-कानूनी हैं। ड्रग्स पार्टी के बाद से ही समीर वानखेड़े पर आरोपों का दौर शुरू हुआ। बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन को जमानत दे दी और उस पर जो आरोप लगाए गए थे वह सब खारिज कर दिए गए। समीर नवाब मलिक के निशाने पर आ गए। क्योंकि उनके दामाद पर भी वानखेड़े ने केस कर जेल में डाला हुआ है। वानखेड़े के खिलाफ लगातार खुलासे कर रहे एनसीपी नेता व मंत्री नवाब मलिक ने कहाöउनके खिलाफ 26 मामलों की शिकायत आई थी। इन सभी की अलग जांच होनी चाहिए। अभी तो यह शुरुआत है, आगे-आगे देखिए क्या-क्या होता है? सिस्टम साफ-सुथरा बनाने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। उधर दिल्ली की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। इसका नेतृत्व कर रहे डीडीजी (संचालन) आईपीएस संजय कुमार सिंह से यह पूछे जाने पर कि क्या मामलों की दोबारा जांच होगी। सिंह ने कहाöअभी आगे की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को उनकी वर्तमान भूमिकाओं से नहीं हटाया गया है और जब तक इसके विपरीत कोई आदेश जारी नहीं किया जाता, तब तक वह आवश्यकतानुसार संचालन शाखा की जांच में सहायता करना जारी रखेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment