Wednesday 10 November 2021

बढ़ रही है कोरोना दर

कुछ दिन से दिल्ली में बढ़ रही कोरोना की संक्रमण दर देखकर यह सवाल खड़ा हो रहा है कि कहीं यह त्यौहारों के सीजन में बाजारों में जमा भीड़ और चेहरे से गायब मास्क का असर तो नहीं? पिछले तीन दिनों से कोरोना बढ़ रहा है। कंटेनमेंट जोन में एक हफ्ते से वृद्धि हो रही है। एक्टिव केस भी बढ़ते नजर आ रहे हैं और अस्पताल व होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और अब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। राजधानी में पांच नवम्बर को संक्रमण दर 0.14 प्रतिशत दर्ज की गई थी। करीब दो महीने बाद इतनी संक्रमण की दर दर्ज हुई। छह नवम्बर को यह 0.10 प्रतिशत रही तो सात नवम्बर को 0.11 प्रतिशत देखी गई। सात दिन से कंटेनमेंट जोन बढ़ रहे हैं। दिल्ली सरकार के कल शाम के बुलेटिन के मुताबिक कंटेनमेंट जोन बढ़कर 116 हो गए हैं। एक्टिव केस 365 पर आ गए। एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ. एमसी मिश्रा का कहना है कि यही स्थिति रही तो केस बढ़ सकते हैं। हालांकि दिल्ली में बड़ी आबादी संक्रमित हो चुकी है। सैकेंड डोज 38 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को लग चुकी है और हाल ही में आए सीरो सर्वे में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों में एंटीबॉडीज पाई गई थी, लेकिन इन सबके बावजूद केस में वृद्धि को नजरंदाज नहीं किया जा सकता। लोगों को लापरवाही से बचना चाहिए और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए। अभी दिल्ली को कोविड से थोड़ी राहत मिली ही थी कि प्रदूषण ने मुसीबत खड़ी कर दी है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रदूषण की वजह से न केवल कोविड संक्रमण को बढ़ने में मदद मिलेगी, बल्कि बीमारी भी ज्यादा होगी और सीवमरिटी भी ज्यादा होगी और वेंटिलेटर सपोर्ट में ज्यादा मरीज जा सकते हैं। इस मामले को लेकर एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी अपने बयान में चिन्ता जताते हुए कहा कि जब प्रदूषण होता है, तो कोरोना ज्यादा समय तक हवा में रह सकता है। जहां पर प्रदूषण ज्यादा होगा, वहां पर कोरोना का ज्यादा खतरा है। कोरोना वायरस प्रदूषण के कण से चिपक जाते हैं और इस वजह से वह हवा में ज्यादा देर तक रह सकते हैं। कोरोना और प्रदूषण एक साथ होने पर बीमारी का डबल अटैक का खतरा है। इस पर स्टडी हुई है। यह ज्यादा समय तक एयरबोर्न रह जाता है। प्रदूषण बढ़ेगा तो कोरोना बढ़ने के चांस ज्यादा हैं। इस समय लोगों को बचाव पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना बहुत जरूरी है। कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें। वह अंग्रेजी की कहावत है प्रीवेंशन इज बैटर दैन क्योर।

No comments:

Post a Comment