Wednesday 10 November 2021

सबका कच्चा चिट्ठा मेरे पास है

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आखिरकार कांग्रेस को छोड़कर अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है। कैप्टन की पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस होगा। कैप्टन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे सात पेज के त्यागपत्र में जहां अपने राजनीतिक करियर का जिक्र किया है, वहीं इस बात के संकेत भी दिए हैं कि कांग्रेस की दुखती रग को दबाते रहेंगे। त्यागपत्र में कैप्टन ने पंजाब कांग्रेस के कई मंत्रियों और विधायकों पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी (कैप्टन) सरकार में रेत और बजरी के अवैध खनन में कांग्रेस के कई मंत्री व विधायक शामिल थे, जो आज भी सरकार में शामिल हैं। कैप्टन ने सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनोहन सिंह सहित हरीश रावत और नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा है। त्यागपत्र में कैप्टन ने संकेत दिए हैं कि वह अवैध खनन के मुद्दे पर कांग्रेस के लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। क्योंकि कैप्टन ने करीब एक वर्ष पूर्व पंजाब विधानसभा में कुछ दस्तावेज दिखाते हुए कहा था कि उनके पास अवैध रेत का कारोबार करने वालों का कच्चा चिट्ठा मौजूद है। यह वह रिपोर्ट है जो उन्हें गृहमंत्री के नाते इंटेलिजेंस उपलब्ध कराती थी। रेत और बजरी के अवैध खनन में शामिल मंत्रियों और विधायकों के बारे में कैप्टन ने यह भी लिखा है कि उन्हें इस बात का दुख है कि उन्होंने केवल इस कारण इन मंत्रियों और विधायकों पर कार्रवाई नहीं की कि कांग्रेस पार्टी की बदनामी न हो और पार्टी को शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े। यह लोग आज भी सरकार में शामिल हैं। कैप्टन ने अपने त्यागपत्र में कई मुद्दे उठाए हैं। यह दुर्भाग्य की बात है कि कैप्टन अब धमकियों पर उतर आए हैं। पर नवजोत सिंह सिद्धू अपने उन पर हमलों से बाज नहीं आ रहे। पंजाब के गृहमंत्री ने कैप्टन की पाकिस्तानी दोस्त पर भी जांच के निर्देश दिए हैं। इससे भी कैप्टन नाराज हैं।

No comments:

Post a Comment