Sunday, 28 November 2021
प्रधानमंत्री ने एक तीर से कई निशाने साधे
राजधानी दिल्ली से सटे जेवर में एक नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण से उत्तर प्रदेश में निवेश के नए दरवाजे तो खुलेंगे ही, इससे दिल्ली-एनसीआर की बड़ी आबादी को हवाई सफर का एक और बेहतर विकल्प मिल सकेगा। हवाई अड्डा न सिर्फ लोगों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए जरूरी होता है, बल्कि यह अर्थव्यवस्था को भी उड़ान भरने में मदद करता है। इस दृष्टि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास सरकार की दूरदर्शिता का परिचायक है। दिल्ली से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर प्रदेश के जेवर में दुनिया के चौथे सबसे बड़े हवाई अड्डे का प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया। शिलान्यास के बहाने मोदी ने एक तीर से कई निशाने साधे। सीधे-सीधे देखें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के शिलान्यास कार्यक्रम में कोई बड़ी घोषणा या बात नहीं कही, लेकिन 30 मिनट के संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। राज्य सरकार की प्रशंसा की और विपक्षी दलों पर हमले किए। इस बीच वह विकास की बात कहना नहीं भूले। मंच पर मौजूद नेताओं में किसी के कंधे पर हाथ रखा तो किसी से रुक कर हालचाल भी जाना। अपने संबोधन में उन्होंने कई वर्गों को समेटा और साधने का प्रयास भी किया। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को शिलान्यास करने के बाद विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहाöइस एयरपोर्ट से खासतौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को ज्यादा फायदा होगा। हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। पहले की सरकारों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अनदेखी की है। दो दशक तक एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को लटकाए रखा। लोगों को झूठे सपने दिखाए। सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए घोषणाएं होती थीं। लेकिन हमारी सरकार का मकसद है कि प्रोजेक्ट लटके-भटके और अटके नहीं। हमारे लिए इंफ्रास्ट्रक्चर राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति का एक हिस्सा है। अपने भाषण में मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जिक्र कई बार किया। एयरपोर्ट से कैसे इस इलाके को फायदा होगा वह यह गिनाना नहीं भूले। एयरपोर्ट केवल यात्रियों के लिए ही फायदेमंद नहीं होगा यह इस क्षेत्र में बड़ी आर्थिक क्रांति भी लेकर आएगा। इसे उन्होंने स्पष्ट किया। भले ही अभी यह योजना स्तर पर ही है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से छोटे किसानों को फायदा होगा। अब वह अपनी उपज को आसानी से निर्यात कर पाएंगे। आसपास के शहरों में जो भी उत्पाद है, सहारनपुर का फर्नीचर, मुरादाबाद का ब्रासवेयर, मेरठ का स्पोर्ट्स का सामान, आगरे का पेठा, इन सबको बड़ा बाजार मिल पाएगा। वह केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाने से भूले नहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कनेक्टिविटी पर ज्यादा काम किया है। मिसाल के तौर पर उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे का जिक्र किया। पीएम को जवाब में बसपा प्रमुख मायावती ने कहाöजेवर एयरपोर्ट शुरू करने की हमारी तैयारी थी। लेकिन उस समय केंद्र की कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगा दिया। भाजपा इस वक्त शिलान्यास करके चुनावी फायदा लेना चाहती है। समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि यह कैसी सरकार है, जो एक तरफ तो एयरपोर्ट बेच रही है, तो दूसरी तरफ नया बना रही है। अगर हम राजनीतिक नफे-नुकसान के बजाय वास्तविक फायदों की दृष्टि से देखें तो यह हवाई अड्डा निस्संदेह केंद्र और राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि साबित होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment