Saturday, 27 November 2021
निशाने पर गौतम गंभीर
आतंकी संगठन आईएसआईएस कश्मीर ने 24 घंटे के भीतर दो बार ई-मेल भेजकर भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। भाजपा सांसद को ई-मेल से पहले मंगलवार रात और फिर बुधवार को दोपहर को यह धमकी दी गई। सांसद की तरफ से बुधवार को इस बाबत पुलिस को शिकायत की गई। फिलहाल पुलिस सांसद की सुरक्षा बढ़ाते हुए मामले की जांच में जुटी है। सांसद के निजी सचिव गौरव अरोड़ा ने बुधवार को मध्य जिला डीसीपी को शिकायत दी कि मंगलवार रात आईएसआईएस कश्मीर के नाम के संगठन ने ई-मेल भेजकर धमकी दी है। इस शिकायत को राजेंद्र नगर थाने को भेज दिया गया है। डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि शिकायत के बाद सांसद की व्यक्तिगत सुरक्षा व आवास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अभी ई-मेल के स्रोत की जानकारी हासिल कर रही थी कि बुधवार को दोपहर ढाई बजे दोबारा सांसद को ई-मेल से धमकी मिली। सूत्रों के अनुसार इस ई-मेल में हमला होने का जिक्र करते हुए सांसद से बचने की बात कही गई साथ ही परिवार की सुरक्षा के लिए राजनीति और कश्मीर मुद्दों से दूर रहने की धमकी दी भी गई। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में स्पेशल सेल, आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भी अपने स्तर पर जांच करने को कहा गया है साथ ही फुटेज आदि खंगाली जा रही हैं। आईएसआईएस कश्मीर के आधिकारिक ई-मेल से भेजी गई दूसरी धमकी में गौतम गंभीर के घर का छह सैकेंड का वीडियो भी है। पुलिस की जांच में पता चला है कि इस वीडियो को सांसद के घर के सामने वाले पार्क में बनाया गया है। इसके इर्द-गिर्द के कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि कुछ सुराग हाथ लगे। गौरतलब है कि बीते साल 27 मई को इसी इलाके से गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी चोरी हो गई थी। इसके ठीक छह महीने बाद सांसद के सहयोगी सुमित नरवाल की एमयूवी भी इसी इलाके से चोरी हुई थी। हालांकि पुलिस अब दावा कर रही है कि उसने मसला सुलझा लिया है।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment