Published on 23 September, 2012
खेल की दुनिया में अब भारत का नाम भी आ रहा है और यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। भारत में हुनर यानी टेलेंट की कमी नहीं है, कमी है तो खिलाड़ियों को सुविधाएं और प्रोत्साहन की। आज क्रिकेट जगत में टीम इंडिया विश्व की चोटी की टीमों में से एक है। इसके पीछे मेरी राय में बीसीसीआई का बहुत बड़ा योगदान है। क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में इतना पैसा मिल रहा है कि वह और भी बेहतर प्रदर्शन करने के इच्छुक हैं। हम हॉकी में इसलिए पिछड़े कि हॉकी में वह जरूरी कदम नहीं उठाए गए जिनके बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते थे। लंदन ओलंपिक्स में एक खेल जिसमें भारत का नाम पहली बार इस स्तर पर आया वह है बैडमिंटन का खेल। बेशक हमने शूटिंग, रेसलिंग, बाक्सिंग व एथलैटिक्स में भी अच्छा प्रदर्शन किया पर मैं समझता हूं कि साइना नेहवाल ने जो कमाल किया वह अभूतपूर्व है। मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं कि बैटमिंटन एक ऐसा खेल है जिसमें वर्षों से चीन का डोमिनेशन रहा है, वर्चस्व रहा है। साइना ने इस डोमिनेशन को पहली बार तोड़ा है। इसलिए जब मैंने यह खबर पढ़ी कि एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कम्पनी ने साइना के साथ तीन साल के लिए एक एग्रीमेंट किया है जिसके तहत उनको पूरे 40 करोड़ रुपए मिलेंगे तो मुझे बहुत खुशी हुई। दरअसल साइना एक ब्रांड के तौर पर उसी वक्त से उभरना शुरू हो गई थीं जब उन्होंने लंदन ओलंपिक्स में चीन की वान शिन को हराकर ओलंपिक्स मैडल अपने नाम कर लिया। क्रिकेट को छोड़कर किसी अन्य खेल में देश की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली खिलाड़ी अब साइना बन गई है। साइना ने रिती स्पोर्ट्स से यह करार किया है। साइना ने कहा कि मैं रिती स्पोर्ट्स से जुड़कर काफी खुश हूं। रिती की पृष्ठभूमि और विश्वसनीयता को देखते हुए पता चलता है कि वे किस तरह से चीजों के साथ सामंजस्य बिठाते हैं और यह उनका सबसे सकारात्मक पहलू है। रिती स्पोर्ट्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरुण पांडे ने कहाöहम साइना से जुड़कर काफी खुश हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। साइना इस तरह रिती स्पोर्ट्स से जुड़ने वाली विभिन्न हाई प्रोफाइल हस्तियों की सूची में शामिल हो गई हैं जिसमें भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मौजूद हैं। लंदन ओलंपिक्स से लौटने के बाद सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एक बीएमडब्ल्यू कार भेंट की थी। क्रिकेटर के अलावा किसी भारतीय खिलाड़ी के साथ ऐसी डील अपने आप में खासी उत्साहजनक है। पिछले वर्ष के मुकाबले साइना के ब्रांड वैल्यू में भी इधर जबरदस्त इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में वह 10 मल्टी नेशनल कम्पनियों के एड में नजर आ रही हैं। बिग बी के साथ भी उन्हें एक सौंदर्य प्रसाधन कम्पनी के एड में काम करने का मौका मिला है। यह भी खुशी की बात है कि सिल्वर मैडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार भी एक विज्ञापन में नजर आ रहे हैं। इस बदलाव का हम स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि बाक्सिंग, वेट लिफ्टिंग, शूटिंग, हॉकी, फुटबाल और तीरंदाजी के भी कुछ खिलाड़ी इसी तरह पर्दे पर नजर आएंगे और भारतीय खिलाड़ियों को वह सम्मान, पैसा मिलेगा जिसके वह पूरी तरह हकदार हैं।
No comments:
Post a Comment