Sunday, 27 June 2021

एमआरआई महज 50 रुपए में

दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारे बंगला साहिब में बने वर्ल्ड क्लास एमआरआई सेंटर को 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं। 16 मार्च 2021 से शुरू हुए सेंटर में देश के कोने-कोने से आए मरीज दुनिया की सबसे सस्ती दरों पर एमआरआई, सीटी स्कैन और एक्स-रे की सुविधा उठा रहे हैं। यहां जरूरतमंद मरीजों को सिर्प 50 रुपए की एक पर्ची काटकर आठ से 10 हजार रुपए में होने वाला एमआरआई किया जा रहा है। 100 दिन पूरे होने के मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रेजिडेंट मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि इतने कम समय में सेंटर ने 2200 मरीजों का एमआरआई किया है और इसमें 1400 लोगों से गुरुद्वारा कमेटी ने सिर्प 50 रुपए एक फीस के तौर पर लिए हैं। अभी तक 3500 से ज्यादा मरीज यहां दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठा चुके हैं। सिरसा का दावा है कि देश और दुनिया में ऐसी सुविधा और कहीं नहीं है। गुरुद्वारा कमेटी से मिली जानकारी के मुताबिक न सिर्प रिकॉर्ड एमआरआई की गई, बल्कि 1300 लोगों का सीटी स्कैन भी किया गया। इसमें से 650 लोगों से सिर्प 50 रुपए लिए गए। कमेटी मानवता की सेवा और जरूरतमंदों को अच्छा इलाज मिल सके, मरीज अस्पतालों में धक्के न खाएं, उन्हें महीनों इंतजार न करना पड़े, इस मकसद से कार्य कर रही है। श्री सिरसा ने बताया कि रोजाना लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सुबह से सेंटर के बाहर रजिस्ट्रेशन कराने वालों की लाइन लग जाती है। इस दौरान सभी का पूरा ख्याल रखा जाता है। बाहर से आए मरीजों को भी सड़कों पर नहीं रहना पड़ता। यहां रजिस्ट्रेशन कराने के बाद तय तारीख पर एमआरआई, सीटी स्कैन और एक्स-रे किया जाता है। सिरसा ने बताया कि बाहर बड़े अस्पतालों में मरीज से कहीं आठ हजार, कहीं 10 हजार से ज्यादा वसूले जाते हैं... लेकिन गुरु साहिब के स्थान पर बने इस सेंटर में जरूरतमंदों से सिर्प 50 रुपए और बाकियों से सिर्प 1400 रुपए ही लिए जाते हैं। सिरसा ने कहा कि बीमारियां घर बिकवा देती हैं, लोग सड़कों पर आ जाते हैं... लॉकडाउन ने अलग लोगों की कमर तोड़ दी है, ऐसे में यह सेंटर हजारों लोगों के लिए भगवान की तरह है। यहां मरीजों को दवा के साथ दुआ भी मिलती है। बंगला साहिब के अलावा गुरुद्वारा बाला साहिब में किडनी डायलासिस अस्पताल भी चलाया जा रहा है, जहां सभी मरीजों का इलाज फ्री किया जाता है। वहीं जल्द ही इस स्थान पर 125 बैड का कोविड स्पेशल अस्पताल भी बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा चार बड़ी जगहों पर बाला प्रीतम दवाखाने भी चला रहे हैं, जहां मार्केट से 80-90 प्रतिशत सस्ती दवाएं मिल रही हैं।

No comments:

Post a Comment