Wednesday, 23 June 2021
कट्टरपंथी इब्राहिम रईसी ईरान के नए राष्ट्रपति होंगे
ईरान को नया राष्ट्रपति मिल गया है। चुनाव में कट्टरपंथी नेता इब्राहिम रईसी को भारी मतों से जीत मिली है। वह अगस्त में मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी की जगह लेंगे। रईसी देश के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खोमैनी के करीबी और मुख्य न्यायाधीश हैं। मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर अमेरिका ने उन पर प्रतिबंध लगा रखा है। परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी प्रतिबंधों से जूझ रहे ईरान में शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान कराया गया था। करीब छह करोड़ वोटरों में से 2.90 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले। चुनाव अधिकारियों के अनुसार अब तक की गिनती में 60 वर्षीय रईसी को एक करोड़ 78 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। देश के प्रमुख सैन्य बल रिवोल्यूशनरी गार्ड के पूर्व कमांडर मोहसिन रेजाई को 33 लाख और अब्दुलासर हिम्मती को करीब 24 लाख वोट मिले हैं। रईसी अमेरिका व यूरोपीय देशों के मुखर आलोचक हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान राजनीतिक या आर्थिक मुद्दों की चर्चा नहीं की, लेकिन परमाणु समझौते की बहाली की पैरवी की। यह परमाणु समझौता 2015 में ईरान और अमेरिका समेत छह महाशक्तियों के बीच हुआ था। वर्ष 2016 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से अपने देश को अलग कर लिया था और तेहरान पर कई सख्त प्रतिबंध लगा दिए थे। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रईसी के खिलाफ जांच की मांग दोहराई है। उन पर आरोप लगता रहा है कि बीती सदी के आठवें दशक में राजनीतिक कैदियों को फांसी देने में उनकी भूमिका रही है।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment