Wednesday, 2 June 2021
प्रेमिका को घुमाने के चक्कर में धरा गया चोकसी
भारतीय बैंक से कर्ज धोखाधड़ी मामले में वांछित भगौड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के बारे में एंटीगुआ और बारबूडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि शायद चोकसी अपनी प्रेमिका को डिनर कराने अथवा उनके साथ अच्छा वक्त बिताने के लिए नाव के जरिये पड़ोसी देश डोमिनिका गया था। गैस्टन ब्राउन के मुताबिक मेहुल चोकसी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक ट्रिप पर डोमिनिका गए थे। उन्होंने कहा कि अब उसे भारत वापस भेजा जा सकता है। वहीं उन्होंने दावा किया कि भारत ने मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण दस्तावेज के साथ एक निजी विमान को डोमिनिका भेजा है। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री के मुताबिक भारतीय अधिकारी दस्तावेजों के रूप में सुबूतों के साथ डोमिनिका पहुंच गए, जिससे वहां यह साबित हो सके कि मेहुल चोकसी एक गंभीर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोपी है और उसे भारत भेज दिया जाना चाहिए। पीएम गैस्टन ब्राउन ने डोमिनिका सरकार से कहा है कि मेहुल चोकसी को एंटीगुआ नहीं, भारत भेजा जाना चाहिए। इससे पहले बैंक धोखाधड़ी मामले का कथित मास्टरमाइंड मेहुल चोकसी ने वकीलों के हवाले से कहा है कि उसका 23 मई 2021 को भारत के लिए काम कर रहे लोगों और एंटीगुआ के अधिकारियों ने अपहरण कर लिया है। उसे उस दौरान पीटा गया, प्रताड़ित किया गया और एक जहाज के जरिये डोमिनिका ले जाया गया। जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एंटीगुआ पुलिस के मुखिया ने साफ किया है कि मेहुल चोकसी का न तो अपहरण हुआ है, न ही उसे टॉर्चर किया गया है। बता दें कि डोमिनिका से चोकसी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उसकी आंख सूजी हुई थी और उसके हाथ पर खरोच के निशान थे। भारत ने भगौड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण दस्तावेजों के साथ एक निजी विमान को डोमिनिका भेजा है। भारतीय अधिकारियों ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है। एंटीगुआ न्यूज रूम के मुताबिक कतर एयरवेज का एक निजी विमान डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरा जिसके बाद चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर अटकलें लगी हैं।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment