Tuesday 8 June 2021

भाजपाइयों को न बेचें सामान

बंगाल में पश्चिम मिदनापुर जिले के केशपुर थाना क्षेत्र में भजापा कार्यकर्ताओं को सामाजिक बहिष्कार के लिए कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से शुक्रवार को एक फरमान जारी किया गया है। इसमें कहा जा रहा है कि दुकानदारों से कहा गया है कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं को कोई सामान नहीं बेचें वरना उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस फरमान के बाद कोलकाता से लेकर दिल्ली तक की सियासत गरम है। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता ने ट्वीट कर इसकी निंदा की है। वहीं तृणमूल के स्थानीय (फाटाल) सांसद दीपक अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने इस बारे में क्षेत्र के पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से बात की है। इस तरह का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। दूसरी ओर केशपुर थाने की पुलिस ने मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम मिदनापुर जिले के महिषदा गंव में ही एमसी की स्थानीय इकाई की ओर से इलाके में बाकायदा पंफ्लेट बांटे गए हैं। इसमें भाजपा के 18 कार्यकर्ताओं के नाम लिखे हुए हैं। वहीं बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा व पार्टी कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचार का दर्द साझा करने को अब भजापा के प्रदेश नेतृत्व ने नई रणनीति अपनाई है। इसके तहत प्रदेश के प्रमुख नेता कुछ दिनों से विभिन्न राज्यों के अपने पार्टी नेताओं संग वर्चुअल माध्यम से बैठक कर हिंसा का दर्द साझा कर रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने इस तानाशाह फरमान की निंदा की है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment