Tuesday 29 June 2021

इमरान खान को करारा झटका

आतंकवाद के मुद्दे पर पूरी दुनिया में सफाई दे रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अंतर्राष्ट्रीय संगठन फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने झटका दिया है। दुनियाभर में धनशोधन और आतंकी वित्त-पोषण पर नजर रखने वाले एफएटीएफ ने पाकिस्तान को इस बार भी कोई राहत नहीं दी है। एफएटीएफ की शुक्रवार को बैठक में फैसला किया गया है कि पाकिस्तान अभी संदिग्ध सूची (ग्रे लिस्ट) में बना रहेगा। इसके साथ ही खस्ता आर्थिक हालात का सामना कर रहे पाकिस्तान के लिए मुश्किलें जस की तस रहेंगी। उधर पाकिस्तान ने कहा कि एफएटीएफ द्वारा दी गई नई कार्ययोजना को वह 12 महीने में लागू करेगा। एफएटीएफ के अध्यक्ष मारकस लेयर ने फ्रांस में बैठक के बाद कहा कि पाकिस्तान पर लगातार नजर रखी जाएगी। हालांकि पाकिस्तान ने कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन कई मानकों पर उसे असरदार व प्रभावी कदम उठाने हैं। खासकर धनशोधन का जोखिम अधिक है। इसके कारण संगठित अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। उनका कहना है कि अभी एक बड़ा कदम संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी करार दिए गए संगठनों और उनके आकाओं के खिलाफ जांच और सजा देने का है, जिसे पाकिस्तान को पूरा करना है। पाकिस्तान एफएटीएफ की सिफारिशों पर अमल करने में विफल रहा है। पाकिस्तान में विदेश से घरेलू स्तर पर लगातार आतंकी संगठनों को जून 2018 में ग्रे सूची में डाला गया था। इसके बाद अक्तूबर 2018 और फरवरी 2019 में हुए एफएटीएफ की समीक्षा के दौरान भी उसे कोई राहत नहीं दी गई। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment