Wednesday, 2 June 2021

सेना की वर्दी पहन निकिता ने बढ़ाया पति का गौरव

पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल शनिवार को सेना में लेफ्टिनेंट बन गईं। उन्होंने शार्ट सर्विस कमीशन परीक्षा पास करने के बाद पिछले साल साक्षात्कार में चयनित होने के बाद प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। चेन्नई स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शनिवार को उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन मिला। सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने अकादमी में उनके कंधे पर स्टार लगाया। रक्षा मंत्रालय उधमपुर के जनसम्पर्क अधिकारी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस समारोह का एक संक्षिप्त वीडियो साझा किया है। निकिता के पति मेजर विभूति समेत सुरक्षा बल के पांच जवान पुलवामा में 18 फरवरी 2019 को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी भी मारे गए थे। पीआरओ उधमपुर ने ट्वीट कियाöपुलवामा में प्राण न्यौछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। उन्हें सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि देते हुए आज उनकी पत्नी निकिता कौल ने सेना की वर्दी पहन ली। यह उनके लिए गर्व का मौका होगा क्योंकि सैन्य कमांडर वाईके जोशी ने उनके कंधे पर स्टार लगाए। पति से प्रेरणा लेते हुए दिल्ली में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी की नौकरी छोड़कर निकिता कौल ने सेना में शामिल होने का निर्णय लिया था। उन्होंने शार्ट सर्विस कमीशन के बाद प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। इसको लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सेना और शहीद सैन्य कर्मी की पत्नी की सराहना की है। ओटीए में चुने जाने के बाद निकिता कौल ने कहा थाöमैंने बड़े नुकसान से उबरने के लिए अपना समय लिया और शार्ट सर्विस कमीशन की परीक्षा में बैठने का फैसला धीरे-धीरे हुआ। पिछले साल फार्म भरना बड़ा फैसला था। लेकिन मैंने तय कर लिया था कि मैं भी अपने पति की तरह इसी रास्ते पर चलना चाहती हूं। हम निकिता के जज्बे को सलाम करते हैं। इससे बेहतर और कोई तरीका नहीं हो सकता था अपने शहीद पति को श्रद्धांजलि देने का।

No comments:

Post a Comment