Tuesday, 22 June 2021
स्विस बैंक में जमा धन पर श्वेत पत्र लाएं
कुछ देशों ने अपने यहां दुनियाभर के भ्रष्टाचारियों और कर-चोरों के लिए गुप्त खातों का प्रबंध कर रखा है। स्विट्जरलैंड इन गुप्त खातों के लिए मशहूर है। वहां के बैंकों में दुनिया का कोई भी आदमी अपना खाता खुलवा सकता है और उसमें जितना चाहे पैसा जमा करवा सकता है। वहां का कोई भी बैंक अपने ग्राहकों से न तो यह पूछता है कि उसने जो पैसा जमा किया है, वह कहां से आया है। कैसे आया है? अकाउंटधारकों को एक कोड नम्बर दे दिया जाता है, जिससे यह भी नहीं पता चलता कि खाताधारक का नाम क्या है। अमेरिका और दूसरे देशों के दबाव में अब यह बैंक इतना बताते हैं कि किस देश से कितनी रकम वहां के बैंकों में जमा कराई गई। इस साल के उसके आंकड़ों से पता चला है कि पिछले एक साल में, जब कोरोना महामारी के दौरान देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा था, तब भारतीय कंपनियों और नागरिकों ने स्विस बैंकों में सबसे अधिक धन जमा कराया। 2020 में यह आंकड़ा 20,700 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। जो पिछले साल की तुलना में यह 212 प्रतिशत यानि 3.12 गुना ज्यादा है। यह जानकारी स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक द्वारा गुरुवार को जारी किए गए सालाना डाटा में दी गई है। कांग्रेस ने स्विस बैंकों में जमा भारतीय नागरिकों के व्यक्तिगत धन और वित्तीय कंपनियों के नाम जमा रकम 2120 से बढ़कर 20,700 करोड़ रुपए से अधिक हो जाने को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार से मांग की कि वह श्वेत पत्र लाकर देशवासियों को बताए कि यह पैसा किसका है और विदेशी बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? पार्टी प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने काला धन वापस लाने और लोगों के खातों में 15-15 लाख रुपए जमा करने का वादा किया था, लेकिन केंद्र में उसकी हुकूमत के सात साल बीत जाने के बावजूद उसने इस अपने वादे को पूरा करने के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने बताया कि साल 2020 में स्विस बैंकों में कुछ जमा राशि साल 2019 की तुलना में बढ़कर 286 प्रतिशत हो गई, कुछ जमा राशि 13 साल में सबसे ज्यादा है, जो साल 2007 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर है, विचित्र है कि एक तरफ देश की अर्थव्यवस्था नकारात्मक स्थिति में पहुंच गई है और दूसरी तरफ कर-चोरी या भ्रष्टाचार के जरिये जुटाई गई इतनी बड़ी राशि स्विस बैंकों के काले तहखानों में कैसे पहुंच गई? भारत समेत पूरी दुनिया पिछले साल से कोरोना महामारी से तबाह हो रही है और स्विस बैंकों में रिकॉर्ड राशि जमा हो रही है?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment