Sunday, 27 June 2021
जंक फूड के विज्ञापनों पर रोक
ब्रिटेन ने टीवी व ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सेहत के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों के विज्ञापन दिन के समय दिखाने पर रोक लगा दी है। उसकी कोशिश है कि देशवासियों के बढ़ते मोटापे को रोकें और पौष्टिक भोजन को बढ़ावा दें। नया नियम अगले वर्ष से लागू होगा, हालांकि इसे लेकर कुछ मीडिया समूह ने आपत्ति जताई है। आज ब्रिटेन के प्राथमिक स्कूलों में हर तीन में से एक बच्चा मोटापे का शिकार है। यहां के जन स्वास्थ्य मंत्री जो चर्चिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि बच्चे जो कंटेट देखते हैं उसका उनके निर्णय और आदतों पर असर होता है। चूंकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे अपना समय ऑनलाइन रहते हुए बिता रहे हैं, यह जरूरी है कि यहां दिखाने वाले और स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं माने जाने वाले भोजन के विज्ञापनों से बचाया जा सके। ब्रिटेन की न्यूज एंड मीडिया एसोसिएशन ने इसे निराशाजनक बताया है। कहाöइन खाद्य पदार्थों के विज्ञापन और बच्चों के मोटापे के बीच संबंध कोई साबित नहीं कर सका है। इस आदेश से टीवी मीडिया की विज्ञापन कमाई में नुकसान होगा। आदेश के बाद ब्रिटेन के सबसे बड़े व्यावसायिक टीवी प्रसारक आईटीवी के शेयर एक प्रतिशत, समाचार समूह रीच के शेयर 1.5 प्रतिशत व डेली मेल एंड जनरल ट्रस्ट के शेयर 2 प्रतिशत गिरे। ऐसे खाद्य पदार्थ जिनमें फैट और शुगर अधिक मात्रा में है उनके विज्ञापन प्रतिबंध में शामिल हैं। इनके विज्ञापन रात नौ बजे से पहले टीवी पर या ऑनलाइन कार्यक्रमों में नहीं दिखाए जा सकेंगे। प्रतिबंध उस कारोबार पर लग रहा है, जहां 250 से ज्यादा कर्मचारी हैं। सरकार का मानना है कि इससे छोटी कंपनियों को फायदा होगा जो महंगे विज्ञापन नहीं दे पाती, लेकिन पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाती हैं।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment