Wednesday, 9 June 2021
इजरायल की नई सरकार में दो-दो अलग पीएम होंगे
बेंजामिन नेतन्याहू की इजरायली राजनीति से विदाई हो गई है। नेफ्टाली बेनेट देश के नए प्रधानमंत्री होंगे। इजरायल में विपक्ष के आठ दल मिलकर सरकार बनाएंगे। इसके साथ ही बेंजामिन नेतन्याहू का 12 साल से प्रधानमंत्रीकाल समाप्त हो गया है। विपक्षी गठबंधन के दलों में सत्ता को लेकर एक समझौता हुआ है। इसके मुताबिक बारी-बारी से दो अलग दलों के नेता पीएम होंगे। पहले दक्षिणपंथी यासिना पार्टी के नेता नेफ्टाली बेनेट (49) पीएम होंगे। उनका कार्यकाल 2023 तक रहेगा। उसके बाद मध्यमार्गी येश एटिड पार्टी के नेता मेट लेपिड (57) पीएम बनेंगे। उनका कार्यकाल 2025 तक रहेगा। लेपिड ने कहाöनई सरकार इजरायली समाज को एकजुट रखने की कोशिश करेगी। इस गठबंधन में अरब इस्लामी पार्टी राय भी शामिल है। इसके नेता मंसूर अब्बास ने कहा कि हमारे बीच कई मतभेद थे लेकिन सहमति पर पहुंचना अहम था। इस बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह संघर्ष के बिना सत्ता नहीं छोड़ेंगे। सांसद खतरनाक वामपंथी गठबंधन का विरोध करें। उधर विपक्षी दलों के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति सवेन रिवलिन ने संसद का सत्र बुलाने के आदेश दिए हैं। इसमें नई सरकार को बहुमत साबित करना होगा। इजरायली संसद में 120 वोट हैं। बहुमत के लिए 61 वोट चाहिए। अगर गठबंधन बहुमत साबित नहीं कर पाया तो दोबारा चुनाव होंगे। नए गठबंधन में दक्षिणपंथी, वामपंथी और मध्यमार्गी दल शामिल हैं। लेकिन नेतन्याहू की सत्ता का अंत करने के लिए यह एकजुट हुए हैं। इजरायल में दो साल में चार बार चुनाव हो चुके हैं। वहां स्थिर सरकार नहीं बन पाई है। देखें कि नई सरकार अपना बहुमत साबित करके इजरायल को थोड़ी स्थिरता प्रदान कर सकती है या नहीं?
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment