Thursday, 10 June 2021
पाकिस्तान साजिश रचने से बाज नहीं आ रहा
कश्मीर घाटी में भाजपा नेता राकेश पंडित पर हुए आतंकी हमले से हुई मौत ने इसी माह शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर चुनौतियां जो पैदा की हैं। उससे लगता है कि पाकिस्तान अपने पालतू आतंकियों के जरिए किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने में लगा है, जिससे कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी को धक्का पहुंचे और घाटी में बाहर से हिंदुओं को यहां आने से रोकना भी शामिल है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मौजूदा वक्त में अकेले दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में ही करीब 100 आतंकी सक्रिय हैं। जिनमें कुछ विदेशी मूल के हैं। बीते साल 31 दिसंबर को श्रीनगर के भीड़-भाड़ वाले इलाके हरि सिंह स्ट्रीट में आतंकियों द्वारा पंजाब मूल के एक ज्वैलर्स पर हमला कर हत्या कर दी थी। दरअसल इस निश्चल ज्वैलर्स के बुजुर्ग मालिक सतपाल निश्चल शर्मा, जो कई दशकों से यहां ज्वैलरी का काम करते थे ने जम्मू-कश्मीर की नई डोमिसाइल नीति के तहत डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवा लिया था जो आतंकियों के सरगनाओं के बर्दाश्त नहीं हुआ। वहीं इसी साल 17 फरवरी को श्रीनगर के अति सुरक्षित क्षेत्र में बने दशकों पुराने कृष्णा ढाबा के मालिक के बेटे आकाश मेहरा की हत्या कर दी थी। पाकिस्तान की साजिश लगातार कश्मीर में अस्थिरता पैदा करने की है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने कश्मीर में बैठे अपने गुर्गों के जरिए आतंकी हमले की रणनीति में बदलाव की कोशिश की है, जिसके तहत स्थानीय कश्मीरी कम उम्र युवकों को आतंकी बनाकर उनसे गोरिल्ला अटैक की तरह सुरक्षा बलों पर हमला करके उनका असलाह छीन लेने के अलावा आईईडी के जरिए हमले की कोशिशें की जा रही हैं। इन परिस्थितियों में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा करना बड़ी चुनौती बन गई है।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment