Saturday 26 June 2021

बढ़ सकती हैं नुसरत जहां की मुश्किलें

पश्चिम बंगाल के बरीरहाट से तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। उनकी शादी का मामला अब लोकसभा तक पहुंच गया है। भाजपा के सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर नुसरत की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। संघमित्रा का कहना है कि नुसरत जहां का आचरण अमर्यादित है। शादी के मसले पर उन्होंने अपने वोटर्स को धोखे में रखा है, साथ ही संसद की गरिमा भी धूमिल हुई है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले को संसद की एथिक्स कमेटी में भेजा जाना चाहिए, साथ ही जांच पर नुसरत पर एक्शन लिया जाना चाहिए। संघमित्रा ने लिखा है कि नुसरत जहां ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ के दौरान अपना नाम नुसरत जहां रूही जैन बताया था। लोकसभा की वेबसाइट पर भी उनके पति का नाम निखिल जैन लिखा है। उनकी शादी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं। किसी को भी नुसरत के निजी जीवन में किसी प्रकार की दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए, लेकिन उनके हालिया बयान का मतलब है कि उन्होंने जानबूझ कर संसद को गलत जानकारी दी। उन्होंने मतदाताओं को धोखा दिया है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment