Sunday, 19 December 2021

एक माह में 25 लाख शादियां

बीते एक माह में हुईं ताबड़तोड़ शादियों के चलते सोने की जोरदार मांग रही। इससे पहले त्यौहारों के सीजन में भी सोने की तगड़ी मांग देखी गई थी। 2021 में लगभग 900 टन सोने के आयात का अनुमान है, जो मात्रा के लिहाज से बीते सात साल में सबसे ज्यादा है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक यह पिछले साल की तुलना में 350 टन और 2019 के मुकाबले 69 टन अधिक है। मध्य नवम्बर से अब तक देश में 25 लाख से भी अधिक शादियां हुई हैं। नतीजतन सोने-चांदी और ज्वैलरी का बाजार गुलजार है। डेढ़ साल से भी ज्यादा समय तक शादी-विवाह की ग्राहकी के लिए तरस रहे ज्वैलर्स बढ़ी हुई डिमांड पूरी करने में जुटे हैं। दरअसल पिछले साल कोविड महामारी के चलते धूमधाम से होने वाली शादियों पर रोक लगी हुई थी और इस वजह से शादियां टल गई थीं। अब शादी समारोह की छूट मिलने के बाद शादियों की झड़ी लगी हुई है। मेटल फोकस के एक कंसल्टेंट ने कहा कि सोने के दाम घटने के अलावा पेंट-अप डिमांड ने भी बिक्री बढ़ाई है, लेकिन सोने की मांग बढ़ने की सबसे बड़ी वजह पिछले साल टली शादियां हैं। इस साल रिकॉर्ड स्तर पर शादियां हो रही हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता के मुताबिक इस साल ग्राहक हैवी ज्वैलरी पसंद कर रहे हैं। मुश्किल समय के सहारे के रूप में सोने पर भरोसा लौट रहा है। ग्राहकों के सेंटिमेट में सुधार के अलावा पिछले साल की तुलना में सोने के दाम घटने से भी डिमांड बनी रहने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment