Thursday 16 December 2021

तुम पर नाज है हरनाम संधू

भारत की हरनाम संधू (21) मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं। इजराइल के इलियट में 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 21 साल बाद यह ताज भारत के नाम सजा है। इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन ने और 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था। जिस साल लारा ने खिताब जीता उसी साल हरनाम संधू पैदा हुई थीं। मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडियामनो ने हरनाम को ताज पहनाया। इस जीत के बाद हरनाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देशवासियों का दिल जीत रहा है जिसमें वह ‘चक दे फट्टे’ कहते हुए इस मौके पर सेलिब्रिट दिख रही हैं। खिताब जीतने के बाद हरनाम ने कहा-21 साल बाद ताज को भारत जाना गर्व का क्षण है। मेरी जीत की कामना और प्रार्थना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार। मॉडल और एक्टर हरनाम संधू चंडीगढ़ से हैं और 80 देशों की सुंदरियों को मात देकर उन्होंने यह खिताब हासिल किया है। प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में पूछा गया था कि युवा महिलाएं जो दबाव महसूस कर रही हैं, उससे निपटने के लिए उन्हें क्या सलाह देंगी? इस पर हरनाम का जवाब था युवा खुद पर भरोसा करें, आप अद्वितीय हैं और यही आपको सुंदर बनाता है। दूसरों के साथ खुद की तुलना करना बंद करें। बाहर आएं और खुद के लिए बात करें क्योंकि आप ही अपनी जिंदगी के लीडर हैं। आप ही खुद की आवाज हैं। मैंने खुद पर भरोसा किया इसलिए आज में यहां खड़ी हुई हूं। अब तक दुनिया की दो सबसे बड़ी सैंदर्य प्रतियोगिता में भारत कुल नौ बार सफलता हासिल कर चुका है। भारत ने अब तक तीन बार मिस यूनिवर्स और छह बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment