Thursday, 23 December 2021
अब जमाकर्ताओं का पैसा नहीं डूबता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमा बीमा के क्षेत्र में किए गए सुधारों से खाता धारकों का भरोसा बढ़ाने का जिक्र करते हुए रविवार को कहा कि बैंकों के डूबने पर अब जमाकर्ताआंs का पैसा नहीं डूबता और उनकी जमा का समयबद्ध तरीके से भुगतान किया जाता है। मोदी ने जमाकर्ता प्रथम पांच लाख रुपए तक गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतान कार्यक्रम में कहा कि एक समय जमाकर्ताओं को दबाव वाले बैंकों से अपना पैसा वापस पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था। गरीब, मध्य वर्ग बरसों तक इस परेशानी से जूझता रहा। लेकिन सरकार के जमा बीमा सुधार से खाताधारकों का बैंकिंग प्रणाली के प्रति भरोसा ब़ढ़ा है। संसद ने गत अगस्त में जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (संशोधन) विधेयक 2021 को पारित किया था। इसके तहत किसी बैंक पर रिजर्व बैक की ‘रोक’ के बाद 90 दिनों के अंदर जमाकर्ताओं को उनकी जमा में से 5 लाख रुपए तक की राशि का भुगतान किया जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक साल में एक लाख से अधिक जमाकर्ताओं को उनका फंसा पैसा वापस मिला है। यह राशि 1,300 करोड़ रुपए भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि करीब तीन लाख अन्य खाताधारकों को भी जल्द ही अपने फंसे हुए पैसे मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, बैंकों को बचाना है तो जमाकर्ताओं को सुरक्षा देनी होगी। हमने बैकों को बचाकर उन्हें यह सुरक्षा दी है। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन तथा कर्ज तक सुगम पहुंचे का सबसे अधिक लाभ महिलाओं को मिल रहा है। इस मौके पर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने निवेशकों को आगाह करते हुए कहा उसे रिटर्न या ज्यादा ब्याज के साथ जोखिम ज्यादा होता है। बैंक ज्यादा कर की पेशकश कर रहा है तो पैसा लगाने से पहले जमाकर्ताओं को सजग होना चाहिए।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment