Sunday 19 December 2021

नासा के स्पेसक्राफ्ट ने सूरज को छुआ

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब ने सूर्य को छूने का अभूतपूर्व कारनामा किया है। इस समय तक असंभव मानी जाने वाली यह उपलब्धि अंतरिक्ष यान ने आठ महीने पहले यानि अप्रैल में ही हासिल कर ली थी, लेकिन अंतरिक्ष में करोड़ों किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस यान से जानकारी पहुंचने और उसके बाद जानकारी का विश्लेषण करने में वैज्ञानिकों को लंबा समय लग गया। नासा ने अपना पार्कर सोलर प्रोब अंतरिक्ष यान 12 अगस्त 2018 को लांच किया था। नासा का कहना है कि पार्कर प्रोब से जो भी जानकारी मिलेगी, उससे सूर्य के बारे में हमारी समक्ष और विकसित होगी। हॉवर्ड और स्मिथसोनियन के सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स की टीम ने प्रोब में लगे एक अहम उपकरण सोलर प्रोब कप को बनाया है। इस कप से सूर्य के वायुमंडल से कणों को इकट्ठा करने का काम हो रहा है। इसी से पता लगा कि स्पेसक्राफ्ट सूर्य के वायुमंडल की बाहरी सतह कोरोना तक पहुंचने में सफल रही। सोलर प्रोब की यह उपलब्धि फिजिकल रिव्यू लेटर में छपी है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment