Wednesday, 22 December 2021

पाकिस्तानी सरजमीं का इस्तेमाल करते आतंकी समूह

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने आतंकवाद 2020 पर एक रिपोर्ट पेश करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत को निशाना बना रहे आतंकी समूह जब भी पाकिस्तानी सरजमीं से गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद संस्थापक और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी मसूद अजहर तथा 2008 मुंबई हमले का प्रोजेक्ट मैनेजर साजिद मीर समेत अन्य आतंकियों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा बृहस्पतिवार को आतंकवाद पर जारी कंट्री रिपोर्ट 2020 में खुलासा किया है कि आतंकी समूह पाकिस्तान से गतिविधियां जारी रखे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्प समेत अफगानिस्तान विरोधी समूहों के साथ भारत को निशाना बना रहे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समेत अन्य आतंकी समूहों द्वारा पाकिस्तानी सरजमीं का उपयोग जारी है। मसूद अजहर जैसे आतंकियों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की। रिपोर्ट में कहा गया पाकिस्तान ने वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की कार्ययोजना को पूरा करने की दिशा में 2020 में अतिरिक्त प्रगति की लेकिन कार्ययोजना के कामों को पूरा नहीं किया और एफएटीएफ की ग्रे सूची में बना है। ताजा रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि आतंकी संगठन आईएस में भारतीय मूल के 66 लड़ाके भी हैं। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment