Sunday, 19 December 2021
पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है
पाकिस्तान एफबीआर के पूर्व चेयरमैन शब्बर जैदी इमरान खान की सरकार में ही 10 मई 2019 से आठ अप्रैल 2020 तक एफबीआर के चेयरमैन थे। पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड रेवेन्यू यानि एफबीआर के पूर्व चेयरमैन शब्बर जैदी ने कहा है कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है। उन्होंने कहाöसरकार का यह दावा कि सब कुछ ठीक है और चीजें अच्छी हो रही हैं, यह सारी बातें झूठ हैं। शब्बर जैदी ने यह बातें हाल ही में हमदर्द यूनिवर्सिटी में एक भाषण के दौरान कहीं। हालांकि अब जैदी ने ट्विटर पर इसे लेकर सफाई दी है। उनका कहना है कि उनके भाषण के तीन मिनट के क्लिप पर ही बात हो रही है। जैदी का कहना है कि उन्होंने समाधान की बात भी कही थी। जैदी ने कहाöकिसने कर्ज लिया था, इस पर ताना देने से कुछ नहीं होगा। यह पाकिस्तान का कर्ज है। ब्याज दरों पर फैसला तार्किक तरीके से होना चाहिए। दुनिया के किसी भी मुल्क की तरक्की निर्यात के दम पर होती है। हमें निर्यात को दुरुस्त करना होगा। रेमिटेंस की धारणा से बाहर निकलना होगा। इससे देश नहीं चलेगा। हमें सर्विस निर्यात करनी है न कि काम करने वाले लोगों को एक्सपोर्ट करना है। अफगानिस्तान में जब तक समावेशी सरकार नहीं आएगी तब तक पाकिस्तान फंसा रहेगा। पाकिस्तान का निर्यात 20 अरब डॉलर का है और हमारा कोई खरीददार है तो पश्चिम है। हमें निर्यात बढ़ाना है तो अमेरिका से दोस्ती करनी होगी मुझे तो आज तक सीपीईएस समझ में नहीं आया। इसमें पारदर्शिता लानी होगी। इससे हमारी अर्थव्यवस्था तबाह हो रही है। भारत से हम दवाइयां ले रहे हैं। यह जो ड्रामेबाजी है कि भारत से व्यापारिक संबंध नहीं रखेंगे, यह बंद होना चाहिए। हर प्राथमिक स्कूल में अंग्रेजी होनी चाहिए, जो बच्चा अंग्रेजी नहीं पढ़ता तो वो दोयम दर्जे का नागरिक बन जाता है। तमाम मजहबी शिक्षा ग्रेजुएशन के बाद होनी चाहिए। पाकिस्तान के दिवालिया होने वाली बात को तूल मिलने पर शब्बर जैदी ने ट्वीट पर कहाöहमदर्द यूनिवर्सिटी में मेरे भाषण की गलत व्याख्या हो रही है। वहां आधे घंटे का प्रेजेंशन था। इसमें से केवल तीन मिनट के क्लिप पर बात हो रही है। मैंने चालू खाता घाटा और राजस्व घाटे की बात उठाई थी और यह दिवालिया का मुद्दा है जोकि चिंताजनक है। हमें समाधान की ओर देखना है। मैंने अपनी बात कन्विकशन के साथ कही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment