Wednesday, 15 December 2021
सऊदी ने तब्लीगी जमात को बताया आतंकवाद का प्रवेश द्वार
सऊदी अरब ने तब्लीगी जमात को समाज के लिए खतरा और आतंकवाद के प्रवेश द्वारों में से एक बताते हुए उसे प्रतिबंधित कर दिया है। इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉ. अब्दुल्लातीफ अल अलशेख ने इंटरनेट मीडिया पर यह घोषणा की। उन्होंने मस्जिदों के इमामों से कहा कि वह शुक्रवार की नमाज के दौरान लोगों को तब्लीगी जमात से दूर रहने की चेतावनी जारी करें। जानकारों का मानना है कि सऊदी अरब द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद तब्लीगी जमात दुनियाभर से धीरे-धीरे सिमटने लगेगी, क्योंकि उसे सर्वाधिक आर्थिक मदद इसी खाड़ी देश की संस्थाओं से मिलती थी। इस्लाम के शुद्धिकरण के नाम पर करीब 100 साल पहले भारत में ही शुरू किए गए इस कथित आंदोलन के खिलाफ कई अन्य देश भी कदम उठा सकते हैं। हालांकि पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया व इंडोनेशिया जैसे देशों को ऐसा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि वहां तब्लीगियों की बड़ी आबादी है। सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने ट्वीट कियाöमंत्री डॉ. अब्दुल्लातीफ अल अलशेख ने मस्जिदों के इमामों को शुक्रवार को नमाज के दौरान तब्लीगी जमात व दावाह (अल अहबाव) से नहीं जुड़ने की चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने इमामों को निर्देश दिए हैं कि वह लोगों को यह बताएं कि तब्लीगी जमात किस प्रकार समाज के लिए खतरा है। मंत्री अलशेख ने यह भी निर्देश दिए कि इस संगठन को गुमराह करने व भटकाने वाला और खतरनाक घोषित किया जाना चाहिए। दावों के विपरीत यह संगठन आतंकवाद का एक प्रवेश द्वार है। मंत्री ने कहा कि तब्लीगी जमात व दावाह की खामियों को उजागर करते हुए यह बताया जाना चाहिए कि यह समाज के लिए खतरनाक है। एक बयान जारी कर यह भी बताया जाए कि सऊदी अरब में इन संगठनों के साथ किसी भी प्रकार का संबंध प्रतिबंधित है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment