Saturday, 4 December 2021
उइगरों के अंग बेचकर अरबों की कमाई
उइगरों के मानवाधिकारों और जीवन पर चीन चाहे जितना दावे कर ले, लेकिन उसकी असलियत से दुनिया वाकिफ है। एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन शिनजियांग में मानवीय अंग की कालाबाजारी कर अरबों डॉलर कमा रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में 15 लाख उइगरों को जेल में रखा गया है, जहां उनके अंग निकाले जा रहे हैं, साथ ही उनकी नसबंदी भी की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक जिंदा लोगों के लीवर निकाल कर चीन अरबों की कमाई कर रहा है। दावा किया गया है कि चीन ने मानव अंगों की कालाबाजारी करके कम से कम एक अरब डॉलर कमाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार किसी इंसान के स्वस्थ अंग को 1.60 लाख डॉलर तक बेचा जाता है। हेराल्ड सन की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 से 2019 के बीच करीब-करीब 80,000 उइगर मुस्लिमों की तस्करी की गई और उन्हें विभिन्न जगहों पर स्थित कारखानों में ले जाया गया। इनको इनके घरों से दूर रखा जाता है, जहां इन पर कड़ी निगरानी रखी जाती है। इन्हें अलग-अलग रखा जाता है और किसी भी धार्मिक कार्य में हिस्सा नहीं लेने दिया जाता है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने कहा कि उन्हें विश्वसनीय जानकारी मिली है कि जातीय, भाषायी या धार्मिक अल्पसंख्यकों के बंदियों को उनकी सहमति के बिना उनका ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड या एक्सरे किया जाता है। उइगर कैदियों की जांच के बाद उनके अंगों के बारे में एक डाटा बेस में दर्ज किया जाता है, जहां कथित तौर पर उनकी कालाबाजारी होती है। ताइवान न्यूज में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार हाल के वर्षों में उइगरों से 84 अरब डॉलर की सम्पत्ति भी जब्त की गई है।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment