Tuesday, 28 December 2021
लंदन में हर 20वां व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। यूरोपीय देश इससे ज्यादा परेशान हैं। ब्रिटेन से बेहद डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1,22,186 नए मामले हैं और 137 मौतें हो चुकी हैं। वहीं एक प्राथमिक सांख्यिकी मॉडल आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते लंदन में कोरोना से हर 20वां व्यक्ति संक्रमित है। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते क्रिसमस और उसकी पूर्व संध्या पर तीन हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की तरफ से गुरुवार को प्रकाशित प्रारंभिक मॉडल अनुमान के मुताबिक ब्रिटेन में 13-19 दिसम्बर के हफ्ते के दौरान 17 लाख लोग संक्रमित हुए। इनमें अकेले इंग्लैंड में 15.44 लाख संक्रमित शामिल हैं। केप वेल्स 70 हजार, उत्तरी आयरलैंड में 44,900 और स्कॉटलैंड में 79,250 संक्रमित हैं। 2175 उड़ानें विश्वभर में रद्द की गईं जिनमें अकेले अमेरिका में ही 448 उड़ानें शामिल हैं। इनमें घरेलू एयरलाइंस डेल्टा ने 138, यूनाइटेड एयरलाइंस ने 170 उड़ानें रद्द कीं। क्रिसमस के दिन विश्वभर में 1259 उड़ानें रद्द की गई हैं। चीन के पश्चिमोत्तर शियान शहर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर 26 अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की गई।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment