Tuesday 21 December 2021

रोहिणी कोर्ट धमाका ः आरोपी ने रिमोट से किया था

दिल्ली की रोहिणी अदालत में हुए बम धमाके की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक वरिष्ठ वैज्ञानिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अशोक विहार निवासी भारत भूषण कटारिया है और वह डीआरडीओ में कार्यरत है। जबकि पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पड़ोसी वकील से रंजिश के चलते उसे मारने के लिए साजिश रची थी। पुलिस मुख्यालय में इस बाबत आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी भारत भूषण कटारिया (45) से पूछताछ में पता चला है कि उसने अपने एक पड़ोसी वकील से व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण अदालत में उसके बैठने के स्थान के पास आईईडीयुक्त एक बैग रखा था और रिमोट के जरिये विस्फोट किया था। उनके अनुसार नौ दिसम्बर को हुए धमाके के स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में पता चला कि जब वह वैज्ञानिक अदालत में दाखिल हुआ उस समय उसके पास दो बैग थे, जबकि बाहर निकलते समय उसके पास सिर्फ एक ही बैग था। इस सुराग के बाद आरोपी से पूछताछ की गई और आरोपी ने वारदात में अपना हाथ होना स्वीकार किया। पूछताछ में पता चला कि वकील और वैज्ञानिक पड़ोसी हैं, जबकि दोनों के बीच लंबे अरसे से विवाद चल रहा है। इस सिलसिले में एक-दूसरे के खिलाफ चार-पांच मुकदमे लंबे समय से चल रहे हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच के दौरान रोहिणी बम धमाके की गुत्थी सुलझाने के लिए अदालत परिसर में खड़ी 1000 से अधिक कारों के मालिकों से पूछताछ की गई। गहन पूछताछ एवं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर ठोस सुराग मिला और आरोपी पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस की सराहना करनी होगी कि इतने कम समय में यह गुत्थी सुलझा ली है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment