Friday 7 May 2021

आईपीएल पर लगी कोरोना संक्रमण की मार

कोरोना की मार आईपीएल पर भी पड़ गई है। कोलकाता और चेन्नई के बाद हैदराबाद और दिल्ली के सदस्यों के संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद ने लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है। हालांकि मंगलवार सुबह से लीग के अगले सभी मैच मुंबई में कराए जाने की बात हो रही थी। लेकिन सनराइजर्स के साहा के संक्रमित होने पर इसे स्थगित करने में भलाई समझी गई। हमारी समझ से आईपीएल का आयोजन हमारे यहां कोरोना काल में होना ही नहीं चाहिए था। अभी कुछ ही महीने पहले आईपीएल का पिछला सीजन खत्म हुआ था। इसे शुरू से ही सर्दियों में करना चाहिए था। इससे बीसीसीआई को स्पांसरों और ब्रॉडकास्ट के करीब 2000 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। कई विदेशी खिलाड़ी अपने देशों में लौटने को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि कई देशों ने भारत से उड़ान पर पाबंदियां लगा रखी हैं। आईपीएल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा कि लीग रद्द होने के बाद बीसीसीआई जल्द ही विदेशी खिलाड़ियों की वापसी का तरीका ढूंढेगा। उधर कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इस साल भारत में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप यूएई में हो सकता है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहाöहम देखेंगे कि इस साल आईपीएल आयोजन के लिए कोई सही समय मिल सकता है। यह सितम्बर हो सकता है, लेकिन अभी यह केवल कयास हैं। अभी भी स्थिति यह है कि हम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं। क्रिकेट-प्रेमियों का आईपीएल स्थगन होने का दुख है। लॉकडाउन के दौरान शाम को अच्छा मनोरंजन हो जाता था और लगभग आखिरी दौर में यूं खत्म होना अफसोसजनक है।

No comments:

Post a Comment