Friday, 21 May 2021
मीडिया के दोस्तों आप घर बैठे कोर्ट की कार्यवाही देखें
देश की शीर्ष अदालत में वीडियो कांफ्रेंस से होने वाली सुनवाइयों की लिंक अब मीडिया के लिए सुप्रीम कोर्ट के मोबाइल एप पर उपलब्ध रहेंगी। देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमन्ना ने गुरुवार को इस सुविधा का शुभारंभ किया। सीजेआई ने कहाöमेरे मीडिया के दोस्तों, आप अदालत आने की जहमत न उठाएं। घर बैठे ही कोर्ट की कार्यवाही देखें। कुछ अदालतों के लिए कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग पर विचार किया जा रहा है। बड़े फैसलों के मुख्य बिन्दुओं का फीचर भी सुप्रीम कोर्ट के पोर्टल और एप पर जल्द उपलब्ध होगा। लेकिन इसे शुरू करने से पहले जजों से सहमति लेनी होगी। जब सुप्रीम कोर्ट और मीडिया के बीच तालमेल के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करेंगे। सूचना के प्रसार में मीडिया अहम भूमिका निभाता है। इसलिए मीडियाकर्मियों को मान्यता देने की प्रक्रिया भी युक्तिसंगत बनानी होगी। सीजेआई ने कहाöन्यायाकि प्रक्रिया में पारदर्शिता समय-सम्मानित सिद्धांत है। उद्घाटन कार्यक्रम में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, एएम खानविलकर और हेमंत गुप्ता भी शामिल थे। जस्टिस गुप्ता ने कहाöइस पहल से पारदर्शिता बढ़ेगी। लेकिन दी गई लिंक अनाधकृत व्यक्तियों के साथ साझा नहीं की जानी चाहिए। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहाöलिंक तक पहुंच पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, क्योंकि वह नियमित रूप से बाहरी दुनिया के सम्पर्प में रहते हैं। जस्टिस खानविलकर ने कहाöसुप्रीम कोर्ट के साथ मीडिया का अहम जुड़ाव है। मीडिया एक आवश्यक सेवा प्रदान करता है।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment