Thursday, 6 May 2021
दवा, इंजेक्शन, एंबुलैंस, ऑक्सीजन ओवरचार्ज पर यहां शिकायत करें
दिल्ली में कोरोना के मरीजों और उनके परिजनों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ अस्पतालों में बैड नहीं मिल रहे तो दूसरी तरफ दवाइयों, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और एंबुलैंस से लेकर मरीज की मौत हो जाने पर उसके अंतिम संस्कार तक के लिए लोगों से मोटी रकम वसूली जा रही है। मजबूरी में लोगों को अपना सब कुछ दांव पर लगाने के बाद भी राहत नहीं मिल रही है। इस मामले में दिल्ली पुलिस को भी काफी शिकायतें मिल रही हैं और सोशल मीडिया से भी लगातार इस तरह की सूचनाएं मिल रही हैं। इसे देखते हुए अब दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई उनसे ओवरचार्जिंग कर रहा है या मदद के नाम पर बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा हो, तो तुरन्त दिल्ली पुलिस की कोविड हैल्पलाइन 011-23469900 पर कॉल करके पुलिस को इस बारे में शिकायत दर्ज करवाएं। ऐसी सभी शिकायतों पर पुलिस एक्शन लेगी और अगर जांच में शिकायत सही पाई गई तो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने अपनी कोविड हैल्पलाइन का दायरा बढ़ाते हुए शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी इस पहल के बारे में लोगों के साथ जानकारी शेयर की। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अगर कोई कोरोना के इलाज से जुड़ी नकली दवाइयां बेच रहा हो या दवाइयों के साथ इंजेक्शन, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर्स व अन्य उपकरणों की ब्लैक मार्केटिंग कर रहा है तो पीड़ित व्यक्ति इस बारे में पुलिस की कोविड हैल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में इन चीजों के स्टॉक को जानबूझ कर दबाए बैठा है, या अगर कोई एंबुलैंस वाला मरीज को ले जाने के लिए ज्यादा चार्ज ले रहा है या शमशान में अंतिम संस्कार करने के लिए ज्यादा पैसा मांग रहा है या मृतक के परिजनों को परेशान किया जा रहा है तो इस बारे में भी लोग पुलिस की कोविड हैल्पलाइन पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। वैसे तो लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को मूवमेंट पास जारी करने और उन्हें इस बारे में सही जानकारी देने के लिए इस हैल्पलाइन को शुरू किया गया था, लेकिन बाद में इसका दायरा बढ़ाते हुए मरीजों को आ रही अन्य दिक्कतों या मृतकों के अंतिम संस्कार से जुड़ी लोगों की शिकायतें दर्ज करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment