Sunday, 9 May 2021

तृणमूल के कचरे को टिकट दिए, संकट में है पार्टी

बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी राजनीतिक हिंसा जारी है। साथ ही अब भाजपा में घमासान शुरू हो गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता और मेघालय-त्रिपुरा के पूर्व गवर्नर तथागत रॉय ने कहा कि प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और अन्य पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम खराब किया है। हार पर तथागत ने कहाöइन्हीं नेताओं ने बंगाल में भाजपा चुनाव मुख्यालय और सात सितारा होटलों में बैठकर तृणमूल से आए कचरे को टिकट बांटा। अब जब कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट रहा है तो भी यह वहीं बैठकर तूफान गुजरने का इंतजार कर रहे हैं। चुनाव के बाद हो रही हिंसा पर उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल के जुल्मों का शिकार हो रहे हैं तो कैलाश, दिलीप, शिव, अनविन्द उन्हें बचाने नहीं जा रहे। बल्कि यह लोग इसी बात से सुकून हासिल करने की कोशिश में हैं कि भजापा तीन से 77 सीटों तक पहुंच गई। रॉय ने कहा कि मुझे अब दो बातों की आशंका है। पहली, जो कचरा टीएमसी से आया है, वह वापस चला जाएगा। दूसरा, हो सकता है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को अगर पार्टी के भीतर बदलाव नजर नहीं आया तो वह भी चले जाएंगे और यह बंगाल में भाजपा का अंत होगा। रॉय को हाई कमान ने दिल्ली बुला लिया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा जनादेश को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। केंद्र सरकार के मंत्री राज्य में आकर हिंसा भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था जब पिछले तीन महीने से चुनाव आयोग के हाथ में थी, उस दौरान हिंसा में 17 लोग मारे गए। इनमें से आधे टीएमसी के थे और आधे भाजपा के। एक कार्यकर्ता संयुक्त मोर्चा का था। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment